एसडीएम के पूर्व रीडर रहे श्री कन्हैयालाल शर्मा का निधन

ब्राह्मण समाज में शोक की लहर, 
फतेह क्लब मैदान पर घूमते समय चक्कर आ जाने से गिर पड़े थे शर्मा
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
नगर के ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ कन्हैयालाल जी शर्मा प्रतिदिन की भांति शाम को मैदान में स्वास्थ्य लाभ के लिये घर से सैर करने निकले तब उन्हें पता नहीं था कि आज की शाम उनकी जिन्दगी की आखरी शाम होगी और वे घर पर जीवित नहीं लौट पायेगें। होनी को यही मंजूर था और अंततः शर्मा की आत्मा परमात्मा में विलीन हो गई। 

नगर के हाटगली में निवासरत एसडीएम के पूर्व रीडर श्री कन्हैयालाल शर्मा (79) का मंगलवार 17 मार्च की शाम को आकस्मिक निधन हो गया। श्री शर्मा नित्य क्रम की भांति शाम को फतेह क्लब मैदान में चहल कदमी कर रहे थे। इसी दौरान चलते चलते वे अचानक अचेत होकर नीचे गिर गये। फतेह क्लब मैदान पर चहल कदमी कर रहे अन्य नागरिकों ने श्री शर्मा को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्री शर्मा ने आलीराजपुर में एसडीएम के रीडर पद पर पूरी जिन्दगी भर कार्य किया और इसी पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हुए। सालों की राजस्व विभाग की नौकरी में शर्मा को भू राजस्व संहिता व राजस्व विभाग के अन्य नियमों की पूरी जानकारी करीब करीब कंठस्थ थी। राजस्व विभाग में जब तक श्री शर्मा ने नौकरी की तब तक अन्य कई प्रशिक्षु अभिभाषक व अन्य दूसरे अभिभाषक भी श्री शर्मा से ज्ञानार्जन लेने व सलाह लेने के लिये आते रहते थे। अविभाजित झाबुआ जिले में उस समय आलीराजपुर एक बड़ा अनुविभागीय राजस्व कार्यालय था। जहां पर आरंभ से ही नवनियुक्त एसडीएम आईएएस ही नियुक्त होते थे, जिनसे श्री शर्मा के बेहद मधुर संबंध रहे। 
जैसे ही श्री शर्मा के निधन की खबर आलीराजपुर नगर में फैली वैसे ही नगर सहित ब्राह्मण समाज में शोक की लहर छा गई। श्री शर्मा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये। श्री शर्मा के एक पुत्र एडवोकेट मनीष शर्मा इन्दौर हाईकोर्ट में प्रक्टिस करते है। वहीं अन्य तीन पुत्र आलीराजपुर में परिवार के साथ रहते है। श्री शर्मा का अंतिम संस्कार बुधवार को स्थानीय विश्राम घाट मुक्तिधाम पर होगा। 

Share on WhatsApp