जिले के दोनों विधायक 8 दिनों से क्षेत्र में नहीं होने से ग्रामीण जनता हो रही परेशान

कांग्रेस सरकार को बचाने की कवायद में जुटे है विधायक
कभी भोपाल तो कभी जयपुर की हवाई यात्रा कर रहे विधायक
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
कांग्रेस सरकार पर अल्पमत में होने के दुख का पहाड़ क्या टूटा। आदिवासी बाहूल आलीराजपुर जिले के दोनों कांग्रेस विधायक कांग्रेस सरकार को बचाने के लिये जी जान से कांग्रेस के हाईकमान व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों के चलते रात दिन एक किये हुए है और पूरी सरकार के समर्थित विधायकों के साथ पिछले आठ दिनों से कभी भोपाल तो कभी जयपुर तो कभी जयपुर से वापिस भोपाल की हवाई यात्रा करते हुए सरकार को बचाने में अपना अहम योगदान दे रहे है। वहीं दूसरी ओर आलीराजपुर जिले की आलीराजपुर व जोबट दोनो विधानसभा क्षेत्र के मतदाता ग्रामीणजन व आम नागरिकगण अपने विधायकों से संबंधित कामों के लिये परेशान हो रहे है। कई नागरिकों को यह भी नहीं पता है कि उनके द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि व विधायक विधानसभा क्षेत्र से क्यों गायब है। हालाकिं भोपाल में कांग्रेस सरकार को गिराने की जो साजिशे व षडयंत्र चल रहे है। उससे विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश जनता तो आज के सोश्यल मीडिया युग के कारण वाकिफ हो चुकी है। किंतु कई ग्रामीणजन प्रतिदिन जिले के दोनों विधायकों के कार्यालयो व उनके निवास के चक्कर अपने कामों के लिये काट रहे है। 

आखिर कब आयेगें अपने घर
भोपाल में सोमवार 16 मार्च को विधानसभा भवन में घटित राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब कांग्रेस सरकार के रहने या नहीं रहने पर 26 मार्च तक अनिश्चितता के बादल छाये हुए है। हालाकिं मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुका है। जिसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता कि कांग्रेस सरकार का भविष्य क्या होगा या फिर प्रदेश में भाजपा का शासन आ जायेगा। आम जनता को भोपाल में हो रहे राजनीतिक उठापठक के घटनाक्रम से कोई लेना देना नहीं है। जनता तो अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये विधायको व जनप्रतिनिधियों की ओर टकटकी लगाये देखती है। किन्तु राजनीतिक घटनाक्रम इस उहापोह में आम जनता यह सोच रही है कि हमने तो अपने क्षेत्र से सोच समझकर विधायकों को चुना किन्तु भोपाल में जो हो रहा है उससे हमें क्या लेना देना। हम तो हमारे काम होना देखना चाहते है। 

होली, रंगपंचमी, सातम सब त्यौहार निकल गये सरकार बचाने में 
प्रदेश कांग्रेस सरकार के 22 विधायक क्या बागी हुए, पूरी सरकार हिल गई। सरकार हिल गई वहां तो ठीक है, सरकार को बचाने में बागी हुए 22 विधायकों को छोड़कर शेष बचे हुए कांग्रेसी विधायक अपने हाईकमान की सुनकर रात दिन एक किये हुए है। पिछले आठ दिनों से वे अपने घर, परिवार, विधानसभा क्षेत्र, अपने मित्रों, अपने सगे संबंधियो से दुर होकर सरकार को बचाने के चल रहे यज्ञ में अपनी ओर से भी आहूति दे रहे है। इन विधायकों ने सरकार बचाने के चक्कर में होली, धूलंेडी, रंग पंचमी, शीतला सप्तमी जैसे त्यौहार भी छोड़कर सरकार को बचाने में रात दिन एक किया है, किन्तु ये अपने क्षेत्रों में वापस कब लौटेगें इस बात को लेकर अभी तक किसी प्रकार की स्थिति स्पष्ट नहीं है। जिसकों लेकर आलीराजपुर जिले की दोनों विधानसभा में राजनीतिक चर्चाओं का बाजार बहुत गर्म है कि आखिर ये सिलसिला कब तक चलेगा। जब सरकार बचाने में ही आठ दिन लग चुके है और आगे कितने दिन लगेगें। इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसी स्थिति में विधायकों से अपने क्षेत्र के काम करवाने की आशा लिये आये हुए ग्रामीण व आमजन यह सोच रहे है कि आखिर भोपाल में चल रहा यह उठापठक का खेल कब खत्म होगा और कब हमारी समस्याओं का निराकरण होगा। जिले के कांग्रेस विधायकों के कार्यालय व निवास पर आने वाले अनेक ग्रामीण व आमजनों ने आलीराजपुर न्यूज को बताया कि हमें तो विधायक से काम की उम्मीद है। वे जल्द ही अपने विधानसभा क्षेत्र में लौटे और विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के प्रति हमारी मदद करें, हम तो यही चाहते है। 

Share on WhatsApp