बड़ी संख्या में जुटे समाजजन
आलीराजपुर न्यूज
के लिये ब्यूरो चीफ
के लिये ब्यूरो चीफ
आशुतोष पंचोली
सिटी रिपोर्टर रिजवान खान
नगर के अषाड़ा राजपूत समाज में होलिका दहन पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय संस्कार कालोनी स्थित होली ग्राउंड पर असाड़ा राजपूत समाज के पटेल रिंकेश तंवर द्वारा होलिका का दहन किया गया, बड़ी संख्या मे समाज के वरिष्ठ, महिला, पुरुष, व बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे होलिका दहन के पश्चात उपस्थित समाज जन ने होलिका की परिक्रमा कर अपने परिवार के लिए सुख सम्रद्धि की कामना की व आशीर्वाद लिया, प्रेरणा क्लब द्वारा समाजजन के लिए जल पान की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष राजेश राठौर, बिजेंद्र सिंह तंवर, अरविंद गहलोत, ओमप्रकाश राठौर, योगेश सोलंकी, जितेंद्र गेहलोत, राजेश वाघेला, लविंद्र चैहान, विजय गहलोत, दशरथ सिंह चंदेल, पुरोजित सिंह सिसौदिया, नरेंद्र सिंह तंवर, यशवंत पंवार, अशोक सोलंकी, हेमन्त सिसौदिया, विक्रांत राठौर, अभिषेक वर्मा, आदि उपस्थित रहे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राकेश चौहान ने दी।