भाजपा ने निकाली परंपरागत गैर

पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान के नेतृत्व में निकली भाजपा की गैर
पूर्व विधायक के निमंत्रण पर आलीराजपुर भगोरिये में पहूंचे कई भाजपा नेता
आशुतोष पंचोली/रिजवान खान।
आलीराजपुर न्यूज।
आलीराजपुर। जिला मुख्यालय आलीराजपुर पर सोमवार को आखिरी भगोरिया होने से आदिवासी समाज का हुजूम नजर आया। जिसके चलते हर कोई पर्व को लेकर उत्साहित नजर आया। भगोरिये का आनंद उठाने के लिये सुबह से ही आलीराजपुर में ग्रामीणों का आना प्रारंभ हो गया था। दोपहर तक धीरे धीरे भगोरिया का रंग ग्रामीणों में चढ़ता गया। जिसके चलते आलीराजपुर पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान के साथ आलीराजपुर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह, जोबट विधायक माधौसिंह डावर, सेन्धवा पूर्व विधायक अंतरसिंह आर्य, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, मुकामसिंह किराड़े, ने रंगारंग गैर निकाली। 

पूर्व विधायक चौहान ने अपने निवास पर मांदल की थाप पर ग्रामीणों को खूब थिरकाया। वहीं पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने भी मांदल बजाकर ग्रामीणों को थिरकाने में पीछे नहीं हटी। भाजपा द्वारा निकाली गई गैर में ढोल मांदल की थाप पर ग्रामीण देर शाम तक थिरकते रहे। गैर निकालने के पहले पूर्व विधायक चौहान द्वारा सभी भाजपा नेताओ को केसरिया साफे बाँधे गये। 



निवास स्थल से पुरानी जिला पंचायत भवन तक निकाली रंगारंग गैर
भगोरिया पर्व को लेकर भाजपा द्वारा पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान के निवास से लेकर पुरानी जिला पंचायत भवन तक रंगारंग गैर निकाली गई। जिसमें पूर्व विधायक चौहान, पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने ढोल मांदल की थाप पर ग्रामीणों को खूब थिरकाया। वहीं ग्रामीण भी ढोल मांदल की थाप पर अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए। गैर का समापन पूर्व विधायक निवास पर देर शाम तक समापन हुआ। 


ये रहे उपस्थित
इस रंगारंग गैर में भाजपा जिलाध्यक्ष वकिलसिंह ठकराला, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह, सेन्धवा पूर्व विधायक अंतरसिंह आर्य, मुकामसिंह किराड़े, जोबट विधायक माधौसिंह डावर, गिरीराज मोदी, अंकित शाह, मोन्टु शाह सहित भाजपा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share on WhatsApp