कलेक्टर एसपी और अन्य अधिकारी भी जमकर थिरके, पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में कलेक्टर ने भी किया नृत्य
आशुतोष पंचोली/रिजवान खान
आलीराजपुर न्यूज।
आलीराजपुर न्यूज।
आदिवासी लोक संस्कृति के प्रसिद्ध भगोरिया हाट के अंतिम दिन आलीराजपुर में हर गली में आदिवासी समाजजनों का हुजुम नजर आया। हर कोई भगोरिया के उल्लास में उत्साहित होकर आनंद उठाने को आतुर नजर आया। सिनेमा चौराहे पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल और विधायक मुकेश पटेल के नेतृत्व में दर्जनो ढोल मांदल लेकर ग्रामीण पहुंचे। यहां पर करीब चार से पांच घंटे तक ढोल मांदल की थाप पर आदिवासी समाजजन जमकर थिरकते नजर आए।
कलेक्टर ने पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में किया नृत्य
इस दौरान कलेक्टर सुरभि गुप्ता भी सपरिवार आबकारी कार्यालय के सामने लगे शामियाने में पहुंची। यहां पर जिकां अध्यक्ष पटेल, विधायक पटेल ने परिवार सहित उनका स्वागत किया। पश्चात कलेक्टर गुप्ता, नपाध्यक्ष सेना पटेल, सहायक आयुक्त मीना मंडलोई सहित अन्य महिलाएं पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में ढोल मांदल की थाप पर नृत्य कर भगोरिया का आनंद लेते नजर आए।
इस दौरान एसपी विपुल श्रीवास्त्व का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान जिकां अध्यक्ष पटेल, विधायक पटेल, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापु पटेल, दिलीप पटेल भी सपत्निक आदिवासी वेशभूषा में जमकर थिरके।
इस दौरान एसपी विपुल श्रीवास्त्व का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान जिकां अध्यक्ष पटेल, विधायक पटेल, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापु पटेल, दिलीप पटेल भी सपत्निक आदिवासी वेशभूषा में जमकर थिरके।
देर शाम तक छाया रहा उल्लास
वहीं सिनेमा चौराहे पर जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने देर शाम तक उल्लास छाया रहा। यहां जिकां अध्यक्ष व विधायक पटेल के नेतृत्व में बडी संख्या में ग्रामीण एक दर्जन से अधिक ढोल मांदल के साथ करीब 4 घंटे तक थिरकते रहे। इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौड़, यतेंद्रसिंह भाटी, राजेंद्र टवली सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।