सेठ धनराज जी परवाल के निधन से खट्टाली में शोक की लहर

भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने परवाल जी के निधन पर दी श्रद्धांजलि
बड़ी खट्टाली से बिलाल खत्री
खट्टाली के प्रतिष्ठित व्यापारी, माहेश्वरी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष गो सेवक सेठ श्री धनराजजी बापूलाल परवाल का शनिवार 7 मार्च की रात्रि में अहमदाबाद में उपचार के दौरान निधन हो गया। धनराज सेठ भगवान श्री चारभुजाजी के अनन्य भक्त थे। खट्टाली में प्रतिवर्ष लगने वाले डोल ग्यारस के क्षेत्र प्रसिद्ध मेले के प्रमुख आधार स्तंभों में से एक थे। धनराज सेठ के निधन से अंचल में माहेश्वरी समाज को अपूरणीय क्षति हुई हैं। आप पत्रकार अशोक हिंदुस्तानी के पिताजी थे।  धनराज सेठ का पार्थिव शरीर अहमदाबाद से खट्टाली लाया गया। रविवार 8 मार्च को खट्टाली स्थित उनके निज निवास से दोपहर 1 बजे अंतिम यात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र वनवासी भाई तथा जोबट अलीराजपुर आंबुआ इंदौर राणापुर कुक्षी बाग छोटा उदयपुर सहित अन्य ग्रामों के माहेश्वरी समाज व अन्य नागरिक व मिलने वाले शामिल हुए। 

शोकसंवेदना की व्यक्त
धनराज सेठ के निधन पर खट्टाली पत्रकार संघ के रमेश मेहता, गणपत लाल राठोड, विजय मालवी, बिलाल खत्री, संदीप परवाल, जयेश मालानी, जागरूक युवा मंच के शुभम मेहता, डॉ सूसेन, सरपंच पति भारत सिह, पूर्व सरपंच भावसिंह, भेरु सिह, मुलेश बघेल, जनहितेषी युवक मंडल के रोमिल जेन,घोटू राठोड, माहेश्वरी समाज, जैन समाज, राठोड समाज, ब्राहमण समाज, मुस्लिम समाज प्रजापत समाज, सेन समाज तथा क्षेत्र के आदिवासी समाज जनो व कर्मचारी संगठन सहित आदि पत्रकारों व नागरिकों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति की प्रार्थना की हैं। इस अवसर पर जोबट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक माधौसिंह डावर हीरालाल शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की पश्चात एक विशाल शोक सभा शमशान परिसर में हुई। जिसे माहेश्वरी समाज के राधेश्याम मालानी ने संबोधित करते हुए माहेश्वरी समाज का गौरव हमारे बीच से उठ गया है जिसकी कमी सदैव याद रहेगी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जागरूक प्रतिनिधि रमेश मेहता ने कहा कि धनराज जी परवाल एक निष्ठावान तथा ग्राम विकास में निरंतर अग्रणी रहते थे आपने कहा कि सेठ के अधूरे सपनों को पूरा करना भी वास्तविक श्रद्धांजलि होगी। आपने जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री कलावती भूरिया की ओर से भी श्री धनराज जी परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं विधायक द्वारा दिए गए संदेश को भी सुनाए। इस अवसर पर आलीराजपुर पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, अलीराजपुर नपा उपाध्यक्ष मकू सेठ परवाल, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह, आलीराजपुर पूर्व नपा उपाध्यक्ष विक्रम सेन, आशुतोष पंचोली, मदन लड्डा, मनोहर लाल, राजेंद्र सोनी, जोबट जानकीलाल राठी राणापुर सहित बाग दाहोद छोटा उदयपुर कुक्षी सहित अन्य ग्रामों के समाजजनों ने श्री धनराज जी परवाल को शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की। झाबुआ रतलाम के सांसद गुमान सिंह डामोर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल एवं आलीराजपुर विधानसभा के विधायक मुकेश पटेल तथा झाबुआ विधानसभा के विधायक कांतिलाल भूरिया ने धनराज जी के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया एवं शोक संदेश धनराज जी परवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया।
Share on WhatsApp