अवैध शराब रखना पड़ा महंगा, कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा व 25 हजार रूपये का जुर्माना
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
जिले में अवैध शराब रखकर उसे विक्रय करने का काम जोरो पर चल रहा है। हालाकि पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा इस मामले में समय समय पर अवैध शराब की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते माननीय न्यायालय ने एक प्रकरण में आरोपी को एक साल की सजा सुनाई है। आरोपी ने अपने पास अवैध शराब की पेटियां छुपा रखी थी। इसी प्रकार एक अन्य सड़क दुर्घटना के मामले में भी माननीय न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए ट्रैक्टर चालक व उसके मालिक को भी सजा सुना दी। इस दुर्घटना में ट्रेक्टर के पलटने से एक युवक की मौत हो गई थी। न्यायालय ने इस मामले को ट्रैक्टर चालक को दोषी माना व उसे सजा सुनाई। दिलचस्प बात यह है कि न्यायालय ने ट्रैक्टर मालिक को भी इस मामले में तीन माह की सजा सुनाई है।
पहला प्रकरणः अवैध शराब रखने की सजा
एडीपीओ व अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी निर्मला अजनार ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि जिले के थाना चाँदपुर पुलिस द्वारा कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम झडोली वेलार फलिया के जंगल मे नाले के पार महुए के पेड़ के पास एक व्यक्ति ने अंग्रेजी शराब की पेटीया बेचने के लिए झाड़ियो मे छिपा कर रखी हुई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बतायी स्थान पर पहुंची। जहां एक लड़का महुएं के पेड़ के पास खड़ा था और पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ा गया, उसका नाम, पता पुछने पर उसने अपना नाम परेश पिता संधु नायक निवासी झडोली वेलार फलिया का होना बताया। पुलिस ने उस व्यक्ति से झाड़ियो मे छुपाई हुई अंग्रेजी शराब की अवैध पेटियो को जप्त किया और आरोपी परेष के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय अलीराजपुर मे पेश किया गया। विचारण के दौरान अभियोजन साक्षीयो के समर्थन के आधार पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आलीराजपुर द्वारा आरोपी परेश को एक वर्ष के सश्रम कारावास एवं 25000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड की राशि जमा न करने पर दो माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया गया।
दूसरा प्रकरणः ट्रेक्टर दुर्घटना
लापरवाहीपूर्व ट्रेक्टर चलाने से ट्रेक्टर के पलटने से हुई एक मौत पर कोर्ट ने सुनाई सजा
इस दुर्घटना के मामले में फरियादी ने प्रकरण में बताया कि वह काकरेट मशीन मे हेल्पर का काम करता है, जब वह उसके साथी केशव पिता बालकिशन निवासी महोरा (उत्तर प्रदेश) के साथ ट्रेक्टर मे काकरेट मशीन पीछे लगा कर दाहोद से अलीराजपुर जा रहा था, तभी ट्रेक्टर का चालक ताराचंद ट्रेक्टर को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चला रहा था, केशव ने ट्रेक्टर चालक ताराचंद को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाने से मना किया तब भी ताराचंद नही माना और उसने ट्रेक्टर को मय काकेड़ मशीन के पलटी खिला दिया, जिससे केशव ट्रेक्टर के पीछे मशीन मे दब गया और वहीं उसकी मौत हो गयी। ट्रेक्टर ड्राईवर ताराचंद ट्रेक्टर को छोड़ कर भाग गया, आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय मे पेश किया गया।
ट्रेक्टर मालिक को भी भुगतनी होगी तीन माह की जेल
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलीराजपुर द्वारा आरोपी ताराचंद पिता बच्चु निवासी मकन दगड़ी मथुरा को अलग-अलग धारा मे तीन माह के सश्रम कारावास, छः माह के सश्रम कारावास और एक वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया गया। न्यायालय द्वारा ट्रेक्टर के स्वामी वीरसिंह को तीन माह के सश्रम कारावास से दण्डित किया गया।