जहरीली ताड़ी पीने से महिला की मौत, सात ग्रामीण हुए बीमार

जिला अस्पताल लाये गये 4 गंभीर
जिले के जोबट थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा गुढ़ा के रिमझी फलिये का मामला
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
आलीराजपुर जिले के जोबट थाना क्षेत्र ग्राम बड़ा गुढ़ा के रिमझी फलिये में जहरीली ताड़ी पीने से 1 महिला की मौत हो गई। वहीं सात ग्रामीण बिमार हो गये जिसमें 4 की तबीयत ज्यादा गंभीर होने से उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्यादा बिमार हुए लोगों में 4 बच्चे भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि जिले के जोबट थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागुढ़ा में दो परिवार के 8 लोगों ने ताड़ी पीने के लिये एक ही पेड़ से ताड़ी उतारी थी। ताड़ी पीने के बाद अचानक सभी का स्वास्थ्य बिगड़ा। 

गुरूवार दोपहर को गुढ़ा निवासी दुरबाई पति खेमा (40) व उनके चार बच्चे सोमा पिता खेमा, (12), रितेश खेमा (13), मंजू खेमा (14) व भारती खेमा (15) को परिजन जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिये लाए। जहां चिकित्सकों ने दुरबाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं चारों बच्चों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालसय आलीराजपुर रैफर किया गया। दुसरे परिवार के 3 लोग मुकाम पिता गुजर (42) उसकी पुत्री केना, व देसरी मुकाम का परिजनों ने निजी चिकित्सालय में उपचार कराया। जोबट पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच आरंभ कर दी है।
Share on WhatsApp