कडे सुरक्षा प्रबंध और व्यवस्थाएं की गई
आलीराजपुर न्यूज। सिटी रिपोर्टर
रिजवान खान
इन दिनों भगोरिया पर्व का उत्साह और उमंग पूरे चरम पर है। गुरूवार को जोबट, सोंडवा और फुलमाल में भगोरिया हाट लगा। इसमें बडी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण सहित अन्य स्थानों से आमजन सम्मिलित हुए। झूले-चकरी और मैले का सभी ने पूरे उत्साह के साथ आनंद लिया। जोबट में आयोजित भगोरिया हाट का अवलोकन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने किया तथा आमजन को भगोरिया पर्व की शुभकामनाएं दी।
जोबट भगोरिया में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता, विधायक सुश्री भूरिया पारंपरिक वैषभूषा में पहुंचे। भगोरिया पर्व के तहत व्यवस्थाओं का जायजा अपर कलेक्टर श्री सुरेष चन्द्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिट्टू सहगल, एसडीएम श्री अखिल राठौर, नायब तहसीलदार श्रीमती वंदना किराड सहित अन्य स्टाॅफ लेते रहे। वाॅच टावर से पूरे हाट बाजार पर नजर रखी जा रही थी। हाट बाजार में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किये गए थे। वहंी सोंडवा में एसडीएम सुश्री किरण अंजना सहित अन्य स्टाॅफ सहित सुरक्षा बलों ने पूरे हाट बाजार के सुरक्षा प्रबंधों की व्यवस्था देखी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी, डोन एवं विडियो कैमरों से पूरे मैला स्थल पर नजर रखी जा रही है। प्रषासन द्वारा सुरक्षा के कडे प्रबंध किये गए थे। सोंडवा में भगोरिया के अवसर पर म.प्र. की गोण्ड, कोरकू, भील, बैगा और भारिया जनजातियों की नृत्य सम्पदा का प्रदर्षन कलाकारों द्वारा किया गया। जिसे भगोरिया हाट में आने आमजन ने पूरे उत्साह के साथ देखा। जिला प्रषासन एवं आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी म.प्र. संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा उक्त आयोजन रखा गया है।
6 को कट्ठीवाडा एवं 7 को नानपुर में कलाकार देेंगे अपनी प्रस्तुति
आलीराजपुर न्यूज। सिटी रिपोर्टर
भगोरिया के अवसर पर अलीराजपुर के हाटों में म.प्र. की गोण्ड, कोरकू, भील, बैगा और भारिया जनजातियों की नृत्य सम्पदा का प्रदर्षन करने कलाकारों का दल जिले में आया हुआ है। उक्त दल 6 मार्च 2020 को कट्ठीवाडा एवं 7 मार्च 2020 को नानपुर में भगोरिया हाट में प्रस्तुत देगा। जिला प्रषासन एवं आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी म.प्र. संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा आयोजित होगा।