आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
आशुतोष पंचोली
जिले के प्रसिद्ध भगोरिया हाट में इन दिनों उत्साह छाया हुआ है। गुरुवार को विधायक मुकेश पटेल ने सोंडवा के भगोरिया में ढोल मांदल बजाएं और ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके।
उन्होने विधानसभा क्षेत्र के समस्त आदिवासी भाईयों को भगोरिया की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधायक पटेल ने भगोरिया मेले का भ्रमण भी किया और छिंदवाडा, डिंडौरी, धार जिलो से आए नृत्त्य दलों के साथ नृत्य भी किया।
इस दौरान जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापु पटेल, दिलीप पटेल, विक्रमसिंह भाटिया, श्याम राठौर सेंडी, जितेंद्र देवडा सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।