जिस गांव में गौशाला होती है वहां भगवान निवास करते हुए - विधायक सुश्री कलावती भूरिया

आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ 
जिस ग्राम में गौशाला होती है वहां भगवान का वास होता है। कहा गया है कि गाय में देवी देवताओं का वास होता है। गाय की सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है। यह बात विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने ग्राम सेवरिया में 30 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली गौशाला के भूमिपूजन अवसर पर कही। 

उन्होंने कहा गौशाला के माध्यम से अधिक से अधिक पशुओं को आश्रय मिलेगा। उक्त गौशाला की क्षेत्र में पहचान बने इस तरह का निर्माण और पशुओं के रख-रखाव की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर विधायक सुश्री भूरिया ने नशे से दूर रहने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों को भगोरिया, होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डीएफओ श्री डूडवे, एसडीओ श्री चौहान, सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। 

Share on WhatsApp