पुलिया के लिए 10 लाख की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की, विद्युत डीपी का किया शुभारंभ
आलीराजपुर न्यूज। सिटी रिपोर्टर
रिजवान खान
जिले के ग्राम रातड के वास्केल फलिया में गुरुवार को विधायक मुकेश पटेल ने साढे सात लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुलिया का भूमिपूजन किया। इस दौरान कम लागत में पुलिया बनने में परेशानी होने की बात पता लगते ही विधायक पटेल ने तुरंत ही 10 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की।
इस दौरान उन्होने गांव के बुजुर्गो का माला पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में विधायक पटेल ने कहा कि गांव के विकास में रुपयों की कमी नहीं आने दी जाएगी। ग्रामीणों का सर्वांगीण विकास ही कमलनाथ सरकार का लक्ष्य है।
इससे पहले विधायक पटेल ने गांव के पटेल फलिया में विद्युत डीपी का विधि विधान से ग्रामीणों से पूजन करवाकर शुभारंभ किया। इस दौरान समाजसेवी विक्रमसिंह भाटिया, श्याम राठौड़ सेंडी, सरपंच विशु डुडवा, नरु डुडवा, ईश्वर, कागडिया, अदेसिंह, भायला सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।