घनश्याम माली की वाड़ी में लगेगा मेला
ग्राम पंचायत में करवाई साफ सफाई
आलीराजपुर न्यूज। सिटी रिपोर्टर
रिजवान खान।
जिले की सबसे बड़ी पंचायत नानपुर के सरपंच सावन मारू ने आलीराजपुर न्यूज को बताया कि जिला प्रशासन की सहमति से जिला पंचायत सीईओ व अन्य अधिकारी आज भगोरिया स्थल पर आये थे उसके बाद जहाँ पर वर्तमान में लगाये गए मेले का भी निरीक्षण किया।
अलग अलग लोगो से पूछा गया तो किसी ने बताया अव्यवस्थाएं यदि मेले की जगह परिवर्तित होती है तो ग्राम के व्यापारियों का व्यापार नही हो पायेगा व लाईट पानी व खुला कुआ बिजली के तार नीचे होने से अव्यवथा आदि व्यवस्थाये देखना पड़ेगी व कुछ लोगो ने बताया कि पुरानी जगह पर थाना ग्राउंड में मेला लगता है तो सभी व्यवस्थाये रहेगी। केवल रोड कुछ समय के लिए जाम हो जायेगा अचानक 108 व 100 डायल वाहनों को निकलने में परेशानी को देखते हुये प्रसाशनिक निर्णय लिया गया है वही पुलिस थाने से नई जगह कुछ ही दूरी पर है लेकिन खण्डवा बड़ौदा रोड से हट के गांव के बीचों बीच में है इस निर्णय से ग्राम पंचायत की बॉडी भी खुश है