रिजवान खान
आलीराजपुर न्यूज। सिटी रिपोर्टर
बुधवार को अलीराजपुर जिले के उमरखड और कालीबेल गांव में ग्राम शिक्षा सभा का आयोजन किया गया जिसमें माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गण बच्चों के अभिभावक बच्चे एवं एजुकेट गर्ल्स संस्था के ब्लॉक ऑफिसर चंदन वर्मा क्षेत्रीय समन्वयक रेवजी भेड़िया ,जाम सिंह , राधू चौहान गोविंद वास्कले मौजूद थे और सभी ग्राम वासियों को बच्चों को परीक्षा में बच्चों के ठहराव के लिए एवं नए सत्र में बच्चों के नामांकन के लिए बात रखी गई।