13 मार्च को फाग उत्सव मनाने के संबंध में हरसोला समाज की बैठक संपन्न

वल्लभ भवन में विठलेश मंडल देगा भजनो की प्रस्तुती
आलीराजपुर न्यूज। सिटी रिपोर्टर
रिजवान खान।
आगामी 13 मार्च को हरसोला वणिक समाज द्वारा फाग उत्सव धुमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर मंगलवार रात्रि को समाज के वल्लभ भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज अध्यक्ष भरत मोदी सहित उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि 13 मार्च को शाम 6 बजे समाज भवन में फाग उत्सव धुमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विठलेश मंडल की और से भजनो की प्रस्तुती दी जाएगी। बैठक में आयोजन को लेकर विभिन्न दायित्व सौंपे गए। 

तैयारी के संबंध में हुई बैठक 
हरसोला वणिक समाज के अध्यक्ष भरत मोदी ने बताया कि फाग उत्सव के अवसर पर समाज के विऋलेश मंडल के द्वारा होली के रसिया भजनों की प्रस्तुति दी जाएगा। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष राघव सराफ  को बनाया गया। जिनकी समिति द्वारा यह कार्यक्रम किया जाएगा। आयोजन के संबंध में गत रात्रि को वल्लभ भवन में बैठक आयोजित की तैयारी के सम्बंध में चर्चा कर समिति के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। समाज अध्यक्ष मोदी ने बताया कि फाग उत्सव में समाज की महिलाएं, पुरूष, युवक-युवतिया एवं वरिष्ठजन सम्मिलित होकर एक दूसरे को पर्व की बधाई देंगे। बैठक में नारायण भाई सराफ,श्रीकांत सराफ, गोपाल मोदी, कल्पेश सराफ, राजीव शाह, नीतीन कापडिया, धवल शाह,विकेश मोदी,अर्पित मोदी सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे। उक्त जानकारी हरसोला वणिक समाज के मीडिया प्रभारी गिरिराज मोदी ने दी। 

Share on WhatsApp