भगौरिया पर्व पर कट् ठीवाड़ा क्षेत्र को मार्ग निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने 200 करोड़ रु की सौगात दी-कलावती भूरिया

लोनिवि मंत्री वर्मा, क्षेत्र के प्रभारी मंत्री बघेल का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जताया आभार
कठ्ठीवाड़ा प्रेम गुप्ता 

लापरवाही, सौतेलापन, उपेक्षा, अनदेखी जैसे शब्दों से सबसे ज्यादा कोई परिचित है तो वह है आलीराजपुर जिले के वनांचल कट् ठीवाड़ा की जनता। इस उपेक्षा से त्रस्त जनता ने विधानसभा चुनावों में उलटफेर तक कर अपनी नाराजगी भी दर्शा दी। जनता की इसी उपेक्षा, अनदेखी को दूर करने का वादा कर निर्वाचित हुए विधायक कलावती भूरिया ने  मुख्यमन्त्री से मार्ग निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपयों की स्वीकृति दिलाने की  घोषणा कर दूर करने का प्रयास किया है, जिसका स्थानीय जनता ने स्वागत किया है। अब चौड़ी-पक्की सड़क निर्माण से क्षेत्र के निवासियों को विकास , रोजगार, शिक्षा के अवसर मिलेंगे। 


क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या इस समय सड़कों की बदहाली की है जिससे क्षेत्र में सामाजिक संतुलन तक बिगड़ने लगा है, साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी समस्याओं का निराकरण भी इससे प्रभावित हुआ है। इस क्षेत्र में बाहर के नागरिक, सामाजिक संबंध तक करने के लिए कतराने लगे थे, वही   क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं में भी अपेक्षानुसार  सुधार नही हो पा रहा था। 

इस समस्या को हल करने के लिए क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया ने अपने निर्वाचन के साथ ही हर स्तर पर प्रयास प्रारम्भ कर दिए थे, उनके प्रयासों के चलते ही आज बुधवार को भोपाल में मुख्यमंत्री ने उन्हें मार्ग निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपयों की स्वीकृति की सूचना दी। इसके लिए क्षेत्र के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह (हनी)बघेल और लोक निर्माण विभाग के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की भी उल्लेखनीय भूमिका रही। 


आजाद नगर-कठ्ठीवाड़ा-बड़ा खेड़ा तक 36.6 किमी लंबे मार्ग निर्माण के किए स्वीकृत, इस राशि के लिए क्षेत्र के नागरिकों सहित ब्लॉक कांग्रेस के पारसिंग बारिया, ओमप्रकाश गुप्ता, भरतराज सिंह जादव, नजरमोहम्मद शेख, गोहयडा भाई,  वरसिंह बारिया, शान नकवी, कमल कनेश, सेकुसिह बघेल, गमजी सरपंच, बाबु भाई सरपंच, भवानी जादव सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। विधायक कलावती भूरिया ने बताया की मुख्यमंत्री शीघ ही मार्ग निर्माण के भूमि पूजन के लिए समय दे सकते है।
Share on WhatsApp