आलीराजपुर में जय किसान ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे
आलीराजपुर न्यूज। सिटी रिपोर्टर
रिजवान खान
म.प्र. शासन में नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल 2 मार्च 2020 को अलीराजपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। प्रभारी मंत्री श्री बघेल 2 मार्च को सुबह 11 बजे अलीराजपुर रेस्ट हाउस पर आगमन होगा। यहां से प्रभारी मंत्री श्री बघेल कृषि उपज मंडी परिसर अलीराजपुर में आयोजित जय किसान ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1.30 बजे प्रभारी मंत्री जोबट के लिए प्रस्थान करेंगे। करीब दोपहर 2 बजे वे जोबट कृषि उपज मंडी में आयोजित जय किसान ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3.15 बजे प्रभारी मंत्री श्री बघेल इन्दौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
आलीराजपुर में 2 मार्च 2020 को किसान सम्मेलन का आयोजन
जय किसान ऋण माफी योजना के तहत कृषि उपज मंडी अलीराजपुर में 2 मार्च 2020 को सुबह 11 बजे तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र. शासन में नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल रहेंगे। कार्यक्रम में विषेष अतिथि सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक श्री कांतिलाल भूरिया, विधायक सुश्री कलावती भूरिया, विधायक श्री महेष पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चैहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल, जनपद पंचायत अलीराजपुर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चैहान, जनपद पंचायत सोंडवा अध्यक्ष श्री कमलसिंह पराड, जनपद पंचायत कट्ठीवाडा अध्यक्ष श्रीमती शरमी पचाया, जनपद पंचायत जोबट अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला डूडवे, जनपद पंचायत अध्यक्ष चन्द्रषेखर आजाद नगर श्रीमती कमनाबाई मावी, जनपद पंचायत उदयगढ अध्यक्ष श्रीमती मनीबाई अजनार, नगर परिषद अध्यक्ष जोबट अध्यक्ष श्रीमती रमिला चैहान, नगर परिषद अध्यक्ष चन्द्रषेखर आजाद नगर श्रीमती निर्मला डावर एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेष पटेल रहेंगे। उक्त सम्मेलन में म.प्र. शासन द्वारा जय किसान ऋण माफी योजनान्तर्गत लाभान्वित होने वाले किसानों को किसान सम्मान पत्र का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी हितग्राहियों को वितरित किये जाएंगे। साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण होगा। इसमें 27.71 लाख रूपये की लागत से निर्मित गौवर्धन गौ शाला सोमकुआं, 100.00 लाख रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हाईस्कूल भवन भारत की चैकी, 137.00 लाख रूपये की लागत से निर्मित 100 सीटर बालिका छात्रावास भवन अलीराजपुर एवं 77.00 लाख रूपये की लागत से निर्मित किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग कार्यालय का लोकार्पण होगा।