करीब1800 लीटर स्प्रिट पकड़ी,
एक आरोपी गिरफ्तार,
मानपुर से आलीराजपुर आती थी स्प्रिट
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता इंदौर विनोद रघुवंशी जी के निर्देशन में एवं जिला आलीराजपुर आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में संभागीय उड़नदस्ता इंदौर एवं जिला आलीराजपुर आबकारी बल के द्वारा मानपुर स्थित हयात गोल्डन मेवात ढाबा के पीछे बने कमरों से 9 ड्रमो में लगभग 1800 बल्क लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट जप्त की गई। मौके से एक आरोपी बलराम पिता श्रीराम वास्केल को गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही में संभागीय उड़नदस्ता इंदौर के आबकारी उप निरीक्षक विवेक मिश्रा, दविंदर सिंह हूडा, आकाश निकम एवं जिला इंदौर के उपनिरीक्षक मनोहर खरे, संतोष सिंह, मनीष राठौर एवं राजेश तिवारी के साथ समस्त मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक ,संभागीय उड़नदस्ता इंदौर एवं जिला बल का सराहनीय योगदान रहा।