वालीपुर सरकार गुरूदेव योगेश जी महाराज को सोमकुआ में नवनिर्मित सर्व सुविधायुक्त गो शाला का विधायक पटेल ने करवाया निरीक्षण, शीघ्र ही होगा शुभारंभ


गो माता की सेवा के लिए संकल्पित- विधायक पटेल
आलीराजपुर न्यूज सिटी रिपोर्टर
रिजवान खान।
 वालीपुर सरकार गुरूदेव योगे जी महाराज को समीपस्थ ग्राम सोमकुआ में 6 एकड क्षेत्र में नवनिर्मित सर्व सुविधायुक्त गो शाला का निरीक्षण विधायक मुकेश पटेल ने करवाया। जिस पर गुरूदेव ने गो शाला में हुए कार्यो की सराहना कर प्रसन्नता व्यक्त की।


विधायक पटेल ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार के अंतर्गत मुख्यमंत्री कमलनाथजी की मंशानुरूप् आलीराजपुर में भव्य गोवर्धन गो शाला बनाई गई है। जिसक शुभारंभ शीघ्र होगा। गुरूदेव ने गो शाला भवनपरिसर और उद्यान का निरीक्षण किया। विधायक पटेल ने कहा कि हम गो माता की सेवा के लिए कृत संकल्पित है। इस दौरान जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेलसमाजसेवी विक्रमसिंह भाटियादिलीप पटेलजितेंद्र देवडासाबिर बाबासहित बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इससे पहले शहर में बालीपुर सरकार ब्रह्मालीन गजानंदजी महाराज की जन्मशताब्दी पर निकली शोभायात्रा में गुरूदेव योगेजी महाराज ने विधायक पटेल को आर्शीर्वाद दिया। वही देर शाम को मांडवी में निकली गुरूदेव की शोभायात्रा में भी विधायक पटेल शामिल हुए।   

Share on WhatsApp