भगोरिया के परम्परागत मेला स्थल को परिवर्तित किया गया, अब पोलो ग्राउंड पर भरेगा मेला


शांति समिति की बैठक में कई निर्णय लिए गए
कठ्ठीवाड़ा से प्रेम गुप्ता
भगोरिया पर्व के आगाज के साथ ही क्षेत्र में प्रशासन द्वारा विभिन्न तैयारियां की जा रही है। उसी क्रम में मेलास्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए मेला स्थल का नव निर्धारण किया गया। इसी क्रम में थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई। 


विदित हो कि क्षेत्र में  भगोरिया मेला परम्परागत रूप से कस्बे के मध्य स्थित राजमहल कम्पाउंड पर ही आयोजित किया जा रहा था।   किन्तु  कंपाउंड पर राजपरिवार द्वारा निर्माण कार्य होने के कारण वहां पर मेले के आयोजन में परेशानी हो रही थी।  व्यापक चर्चा करने के बाद मेला स्थल को हवेली खेड़ा स्थित  पोलो ग्राउंड पर निर्धारित किया गया। वहां पर लगने वाले झूला चकरी और मौत का कुआं और अन्य दुकानों के स्थान का निर्धारण किया गया। जनपद सीईओ एल एस राठौड  एवं थाना प्रभारी ईश्वर चौहान के उपस्थिति मैदान पर मेला आयोजन की रूपरेखा बनाई गई। स्थल बदलने से क्षेत्र के लोगों में यह अंदाजा है की कहीं  मेले की रौनक फीकी न पड़ जाए , क्योंकि पोलो ग्राउंड परंपरागत मेला स्थल से दूर पड़ता है एवं वहां पर दुकानों को लगाने के लिए भी मशक्कत करना पड़ेगी। विशेष तौर पर बाहर से आने वाले छोटे छोटे दुकानदार जो अपनी छोटी दुकानों को लगाकर अपने आजीविका को चलाते हैं मेला स्थल को परिवर्तित हो जाने से उनकी परंपरागत बैठकों में भी बदलाव करना होगा। शांति समिति की बैठक में  भरतराज सिंह जादव, पार सिंह बारिया, पप्पू सिंह बारिया, रमेश भूरिया, सुनील कनेश, ओंकारसिंह जादव, साबुद्दीन भाई, आशीष गुप्ता, ने अपने विचार रखे।  बैठक में सुरक्षा, शराब की दुकानों,  वाहन पार्किंग,   डायल हंड्रेड वाहन को बुलाने के बारे में और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक में जनपद सीईओ लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने नागरिकों से सिंगल न्यूज़ पॉलीथिन के बहिष्कार और उसके बारे में जागृति फैलाने की भी अपील की।
Share on WhatsApp