वालीपुर सरकार ब्रह्मलीन गजानंदजी महाराज की जन्मशताब्दी पर विशाल शोभायात्रा निकली


महाआरती के बाद हुआ विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालु शामिल हुए इस कार्यक्रम में 
जिला पत्रकार संघ ने किया भव्य स्वागत 
आलीराजपुर न्यूज। रिजवान खान 
सिटी रिपोर्टर



जयगुरुदेव, बालीपुर सरकार, पूज्यनीय ब्रह्मलिन गजाननजी महाराज की जन्मशताब्दी महोत्सव नगर में  शनिवार को मनाई गई। वालीपुर धाम के पंडित योगेशजी महाराज विशेष तौर पर इस शोभायात्रा में विशेष बग्घी पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलकर नगर की जनता को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम मे आलीराजपुर, धार, खरगोन, दाहोद, उदयपुर एवं अन्य जिले एवं स्थानो के सैकड़ों भक्तजन शामिल हुए। कार्यकम का शुभारंभ भव्य शौभायात्रा जूलूस से प्रातः 10 बजे से हुआ।

नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर बसस्टैंड से शोभायात्रा आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकली। मार्ग में जगह जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। महाआरती’ शिवमंदिर झंडाचौक बहारपुरा में समस्त भक्तों द्वारा उतारी गई। 

शोभायात्रा झंडाचौक बहारपुरा होकर, पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पर जाकर समाप्त हुई। जहां पर दोपहर 12 बजे से शाम 05 बजे तक महाप्रसादी, भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें समस्त भक्तजनों एवं नगर की धर्मप्रेमी जनता ने भण्डारे का लाभ लिया। 

जिला पत्रकार संघ ने किया भव्य स्वागत
स्थानीय बस स्टैण्ड चौराहे पर जिला पत्रकार संघ के बैनर तले शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान  जिला पत्रकार संघ के संयोजक द्वय विक्रम सेन, आशुतोष पंचोली, जिला पत्रकार संघ संरक्षक अशोक ओझा, जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आशीष अगाल, जिला उपाध्यक्ष गफ्फार खांन, महासचिव हितेन्द्र शर्मासचिव गिरीराज मोदी, रिजवान खांन, सहित जयस के अरविन्द कनेश, विक्रम चौहान ने बालीपुर सरकार सदगुरूदेव संत श्री योगेश जी महराज का पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान गुरूदेव ने जिला पत्रकार संघ द्वारा लगाये मंच पर चढ़कर जिला पत्रकार संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। 





ये रहे उपस्थित
शोभायात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष महेश पटेल, आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, जनपद अध्यक्ष भदु पचाया, चितल पंवार, कृष्णाकांत बेड़िया, उत्तम कोठारी, रितेश डावर, प्रिंस सोनी, कपिल कुमरावत, भक्त मण्डल के विशाल राठौर, पिन्टु गुप्ता, सहित अनेक श्रद्धालुओ ने बढ़चढ़कर शोभायात्रा में भाग लिया। 

Share on WhatsApp