बिलझरी, पुवासा, आमला और अट्ठा में विद्युत डीपी का किया शुभारंभ, बुजुर्ग ग्रामीणों को
किया सम्मानित
आशुतोष पंचोली
अलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
गांवो
के विकास कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाएगा, किसी के साथ पक्षपात नहीं होगा। मिलजुलकर एकता के साथ
गांवों का सर्वांगीण विकास करना ही मेरा लक्ष्य है। विधानसभा क्षेत्र का एक भी घर
बिजली विहिन नहीं रहेगा, मुख्यमंत्री कमलनाथ जी
के नेतृत्व में गांवों में विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे। एक दूसरे का विरोध
नहीं करते हुए गांव के विकास कार्य प्राथमिकता से मिलजुलकर सभी लोग करे। ये बाते
ग्राम बिलझरी, पुवासा, आमला और अट्ठा में विधायक निधि से
विद्युतीकरण के तहत 16 लाख 50 हजार रुपए से अधिक की लागत से स्थापित विद्युत डीपी का
शुभारंभ करते हुए विधायक मुकेश पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
बिलझरी
में ग्रामीणों में छाया उत्साह
विधायक
पटेल ने ग्राम बिलझरी के पुजारा फलिया में 25 केवी की विद्युत डीपी
का शुभारंभ किया। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि हमारी सरकार गांव गांव में बिजली
पहुंचाने का काम कर रही है। किसानों का कर्जा माफ किया जा रहा है। कर्ज माफी के
दूसरे चरण में जिले में 5 हजार किसानों का कर्ज
माफ होगा। भाजपाई कर्जा माफ नहीं होने का आरोप लगा रहे है। जबकि भाजपाइयों के
कर्जे भी माफ हो रहे है। ये बात वे लोग नहीं बताते है। मै ज्यादा भाषणबाजी नहीं
करता हुं, जनता ने मुझे काम करने
के लिए चुना है तो जनता के हित के काम उनका सेवक बनकर करने में विश्वास करता हुं।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
पुवासा
में 63 केवीए की विद्युत डीपी
का किया शुभारंभ
ग्राम
पुवासा के पटेल फलिया में विधायक पटेल ने 63 केवीए की विद्युत डीपी
का शुभारंभ किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राजेंद्र टवली, विक्रमसिंह भाटिया, उदयसिंह, झेतरा, रामा, ईश्वर, सिरला सहित बडी संख्या
में ग्रामीण मौजूद थे।
आमला
में बोले मध्यस्थ नहीं सीधे मुझे बताएं समस्या
ग्राम
आमला में 25 केवीए की विद्युत डीपी
का शुभारंभ करने के बाद सभा में विधायक पटेल ने कहा कि मै सीधे समस्याओ की सुनवाई
करता हॅ, आम जनता और मेरे बीच
कोई मध्यस्थ नहीं हो, लोग सीधे मुझे समस्या
बताएं त्वरित निराकरण करने का हरसंभव प्रयास तत्काल करुंगा। यहां ग्रामीणों द्वारा
हैंडपंप के पाइप एक माह से निकाल कर रख दिए जाने की शिकायत पर विधायक पटेल ने
तुरंत ही पीएचई अधिकारी को फोन कर समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होने कहा
कि बच्चो को नियमित रुप से स्कूल भेजे नहीं तो गांव पिछड जाएगा। सभी ग्रामीणों को
जिम्मेदारी लेनी होगी की बच्चो को नियमित रुप से स्कूल भेजे और उनका भविष्य
संवारे।
अट्ठा में 63 केवीए की डीपी का किया
शुभारंभ
वहीं
विधायक पटेल ने ग्राम अट्ठा के लाकडखुटा फलिया में 5 लाख 36 हजार रुपए की लागत से स्थापित विद्युत डीपी का शुभारंभ
किया।
इस
दौरान कांग्रेस नेता हरदास भाई, मोहन भाई, नानजी भाई, विक्रमसिंह भाटिया, राजेंद्र टवली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।