स्वार्थी तत्वों के कारण जयस संगठन अपने मूल उद्देश्यों से भटक गया है-महेश पटेल
आशुतोष पंचोली
अलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
जिले में सक्रिय आदिवासी समाज के जय युवा आदिवासी संगठन और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल दोनों के बीच अलीराजपुर जिला बंद कराने के मामले को लेकर तकरार बड़ती जा रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने दो दिन पूर्व मीडिया को जारी अपने बयान में कहा था कि जयस दो शिक्षकों के निलंबन के मामले को लेकर जिला बंद कराने का जो कृत्य कर रहा है उसकी मैं निंदा करता हूं और आदिवासी समाज के तेवारिया हाट के समय जिला बंद नहीं होने दूंगा। हालांकि उसके बाद जिला बंद तो नहीं हुआ किंतु सोशल मीडिया पर जयस का नाम लिखकर कथित जयस समर्थकों ने जिला कांग्रेस कमेटी के खिलाफ पोस्ट वायरल करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि इस पोस्ट को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने पुलिस को सूचना देकर उनके खिलाफ पोस्ट वायरल करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। जिसके चलते पूरे जिले में यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस संगठन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल के विरोधी तत्व भी इसके पीछे होना बताए जा रहे है। फिलहाल पुलिस पटेल की शिकायत पर उनके खिलाफ पोस्ट वायरल करने वालों का तलाश रही है। दूसरी ओर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने सोमवार को जयस संगठन के खिलाफ जारी प्रेस नोट में जयस संगठन को नसीहतें देते हुए कहा कि जयस संगठन उन्हें किसी प्रकार की सीख नहीं देवें।
ये है प्रेस नोट
गरीब शोषित आदिवासियों के संर्वाणीण उत्थान का संकल्प लेकर जयस ने जो संगठन खडा किया था आज वही जयस अपने संगठन के कतिपय स्वार्थी तत्वों के कारण अपने मूल उद्देश्यों से पूरी तरह भटक गया है। मैरा परिवार तो आजादी के बाद से वर्षो से आदिवासियों समाज की सेवा ओर राजनीति करते आ रहा है। जयस संगठन उन्हें किसी प्रकार की सीख ना दे। जयस संगठन के कुछ लोग अपने स्वार्थ की रोटियां सेंकने में लगे है। जिससे यह संगठन विखंडित हो गया है। संगठन में अनेक गुटबाजी व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते हो गई है। आधारविहीन बदमाश तत्व संगठन के नाम पर अपनी दुकानदारी चला रहे हैं और आम जनता और जिला प्रशासन में भय और खौफ का माहौल उत्पन्न कर रहे हैं। यह आरोप जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं है। उन्होंने पे्रस विज्ञप्ति में बताया कि गत दिवस सोशल मीडिया पर जयस संगठन के नाम से कतिपय तत्व ने उनके खिलाफ अनर्गल बेबुनियाद ओर झूठी बयानबाजी कर उनकी छवि को खराब करने की कुचेष्टा की थी। इसके खिलाफ उन्होंने पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है तथा पोस्ट करने वालो के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की भी मांग की है। पटेल ने जयस संगठन की कार्यप्रणाली पर गहरा रोष ओर अफसोस भी जताया। पटेल ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जयस संगठन के कतिपय तत्व परिवारवाद और मेरे छोटे भाई विधायक मुकेश पटेल के संबंधों के बारे में जो अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं उन्हें में स्पष्ट रूप से चेतावनी दे रहा हूं कि पिछले 40 सालों से उनका परिवार कांग्रेस के प्रति निष्ठावान रहा है और आगे भी रहेगा। इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि महेश पटेल की और से छवि खराब करने वाले के विरूद्ध आवेदन दिया गया है जिसकी जांच की जा रही है।
आदिवासी समाज का उत्थान कम और राजनीति ज्यादा कर रहे संगठन के लोग
महेश पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जयस संगठन के लोग कतिपय तत्व समाज सेवा ओर गरीब आदिवासी समाज का उत्थान कम ओर राजनीति ज्यादा कर रहे है। जबकि इन संगठन के लोगो को नि:स्वार्थ ढंग से पूर्ण त्याग निष्ठा और समर्पण भाव से आदिवासी समाज के हित में काम करना चाहिए। आज देश में आरक्षण का मुद्दा बड़ा गम्भीर बना हुआ है। समाज को इसकी लड़ाई लडऩा चाहिए। जिले में अवैध शराब और अवैध रेत खनन ओर परिवहन का कारोबार जमकर बेखोफ चल रहा है। उसके खिलाफ आंदोलन होना चाहिए। समाज में वर्षो से जड जमाई हुई विभीन्न कुरीतियों जैसे शराब खोरी,दहेज प्रथा,अशिक्षा,अन्धविश्वास,बेरो जगारी,भांजगड़ी आदि को दूर करने के प्रयास करना चाहिए साथ ही शादी ब्याह में जो डीजे ओर शराब के नाम पर जो फिजूलखर्ची होती है उस पर अंकुश लगाना चाहिए। पटेल ने कहा कि आधुनिकता की वजह से आदिवासी समाज अपना मूल हिंदू धर्म,संस्कृति सभ्यता से दूर होने लगा है। ऐसे भटकते आदिवासी समाज को आदिवासी संस्कृति ओर सभ्यता से जोडने का प्रयास करना चाहिए।
संगठन से जुडे कर्मचारी ना तो कर रहे समाजसेवा ना ही कर रहे ईमानदारी से कार्य
महेश पटेल ने बताया कि जयस संगठन से अनेक सरकारी आदिवासी कर्मचारी भी जुडे हुए है। लेकिन इनमें से कुछ कर्मचारी ना तो समाज सेवा कर रहे है और ना ही ईमानदारी से सरकारी दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। कर्मचारी संगठन से जुडे ओर समाज सेवा करें यह सराहनीय बात है परन्तु कम से वे राजनिति ना करें। पिछले दिनों आजादनगर ग्रामीण क्षेत्र के दो शिक्षक स्कूल में अपना मूल अध्यापन कार्य छोड कर नेताओं की भांति ज्ञापन देने के लिए संगठन के साथ आजादनगर गए और शासन प्रशासन के खिलाफ खुलेआम नारेबाजी की। नि:संदेह उनका यह कृत्य सिविल सेवा आचरण के खिलाफ था। इसलिए जिला प्रशासन ने उन्हें निलम्बित भी किया है इसमें क्या गलत हुआ। अध्यापन कार्य छोडकर राजनीति करने चले आए ऐसे शिक्षकों के कारण आदिवासी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड हो रहा है।
जिला बंद जैसे जन विरोधी कदम का करेंगे विरोध
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने कहा कि ऐसे कामचोर शिक्षकों को बहाल करने के लिए जयस के कतिपय लोगो ने जिला प्रशासन पर नाजायज दबाव बनाया। बात नही बनने पर उन्होंने जिला बंद करने की गीदड़ धमकी दी। निकट ही आदिवासियों का भगोरिया और होली पर्व है। जिले में त्यौहारिया हाट चालू हो रहे है। वर्ष भर के इंतजार के बाद ग्रामीण क्षेत्रो से आदिवासी लोग त्यौहारों की खरीददारी के लिए हाट बाजार में आऐंगें। ऐसे में जिला बंद करवाना कंहा तक जायज था। यह स्थिति जयस संगठन की संर्कीण और आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। पटेल ने कहा कि जबरन जिला बंद जैसे अन्य जन विरोधी कोई कदम जयस ने यदि कभी उठाया तो उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पटेल ने बताया कि आलीराजपुर के ग्राम अम्बारी में पदस्थ एक आदिवासी शिक्षक मोहनसिंह भिंडे किसी कारणवश स्कूल में अनुपस्थित थे। मात्र इस छोटे से कारण पर कलेक्टर ने उस गरीब आदिवासी कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त ही कर दिया। इस मामले की फाइल चलाने वाले एक बाबू को भी कलेक्टर ने जबरन निलंबित कर दिया। जयस के लोगो को ऐसे गंम्भीर और नाजायज मामले नही दिखाई देते है। उन्होंने कहा कि अपने उत्कृष्ट कार्य और व्यक्तित्व और सेवाभाव के कारण चुनावे जीते है। कतिपय स्वार्थी ऐसे वे लोग यह ना समझे कि उनके बदले चुनाव जीते है। उन्होंने कहा कि जिन्हें राजनीति का शोक है वे नोकरी से इस्तिफा देकर खुलकर राजनीति करे और चुनाव लडे।
आपने बताया कि ऐसे मक्कार,कामचोर ओर राजनिति करने वाले कर्मचारियों की कांग्रेस संगठन एवं विधायकों के द्वारा सूची बनाई जा रही है जिसे मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपकर उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की अनुषंसा की जायेगी।स्वस्थ,निःस्वार्थ, सर्वांगीण ओर समर्पित भाव से आदिवासी समाज की सेवा करने वाले जयस संगठन सहित अन्य ईमानदार लोगो का सदैव सम्मान ओर सहयोग किया जायेगा।आपने कहा कि जयस की छवि धूमिल करने वाले कुछ बेनामी बदमाश तत्व जयेस के नाम पर उनके खिलाफ सोशियल मीडिया पर आधारविहीन,झूठे आरोप लगाकर दुष्प्रचार कर रहे हैं और उनकी छवि को खराब करने का कुत्सित प्रयास कर रहे।ऐसी झूठी बयानबाजी से वे ना तो डरते है और ना ही घबराते है।ऐसे तत्वों के खिलाफ वे कानूनी कार्यवाही कर उन्हें दण्डित करेंगे। जिन्होंने आरोप लगाए हैं वे या तो अपने आरोप सिद्ध करके बताए। ऐसे लोगो के खिलाफ वे मानहानि का दावा भी ठोकेंगे। ऐसे लोगो को कड़ा सबक सिखाया जाएगा।आपने जयस संगठन को चेतावनी दी है कि वे ऐसे स्वार्थी असामाजिक तत्वो को काबू में रखे या उन्हें संगठन से बाहर करने का तत्काल रास्ता दिखाए।
मेरे छोटे भाई विधायक मुकेश पटेल से खराब संबंध की बातें झूठी व आधारहीन
श्री पटेल ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जयस संगठन के कतिपय तत्व परिवारवाद और मेरे छोटे भाई विधायक मुकेश पटेल के संबंधों के बारे में जो अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं उन्हें में स्पष्ट रूप से चेतावनी दे रहा हूं कि पिछले 40 सालों से उनका परिवार कांग्रेश के प्रति निष्ठावान रहा है और आगे भी रहेगा ! गत 15 सालों में अलीराजपुर जिले में कांग्रेस पार्टी व संगठन को जिंदा रखने के लिए स्वयं उन्होंने व उनके परिवार के सदस्यों ने ओर प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त जिलाध्यक्ष को हमेशा साथ में लेकर और सहयोग करते हुए मजबूती से कांग्रेस संगठन को जिंदा रखा है।
लोकतंत्र में पार्टी में टिकट मांगना का हक सभी को है यह जरूर है कि टिकट मैंने भी मांगा था किंतु मुझे ना टिकट मिला तो मैंने कांग्रेस पार्टी को द्वारा मेरे भाई को दिए गए टिकट पर पूरा समर्थन व्यक्त करते हुए तन मन धन से सहयोग करते हुए विधायक का चुनाव जिताने में पूरी ताकत लगाई है।हमारे परिवार ओर कांग्रेस संगठन में पूर्ण एकता और भाईचारा है।जयस के कतिपय तत्व फुट डालो ओर राजनीति करो कि कुनीति से बचे। जो तत्व इस प्रकार की टिप्पणी जयेश के माध्यम कर रहे हैं उनके सारी करतूतों को मेरे द्वारा नियमित तौर पर उजागर किया जाएगा।