शम्स तबरेज कमेटी ने उर्स के मौके पर भण्डारे का आयोजन किया


रिजवान खांन

आलीराजपुर न्यूज। सिटी रिपोर्टर
शनिवार को नगर के जामा मस्जिद प्रांगण पर शम्स तबरेज कमेटी द्वारा शम्स तबरेज रे.अ. के उर्स के मौके पर आम भण्डारे का आयोजन किया गया। कमेटी के वसीम कुरैशी ने आलीराजपुर न्यूज को बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शम्स तबरेज रे.अ. के उर्स के मौके पर हमारे द्वारा नगर के मुस्लिम समाज के लिये आम भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें नगर से मुस्लिम समाज के समस्त लोगों ने जामा मस्जिद प्रांगण  पर पहुंचकर भण्डारे का लाभ लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के समस्त सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share on WhatsApp