बाबा ईश्वर महादेव मंदिर के लिए 5 लाख रुपए से होंगे विकास कार्य

विधायक मुकेश पटेल ने मंदिर निरीक्षण के दौरान की घोषणा 
आशुतोष पंचोली
अलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
जिले के प्रसिद्ध तीर्थ बाबा ईश्वर महादेव मंदिर परिसर में विभिन्न विकास कार्य के लिए विधायक मुकेश पटेल ने 5 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। दरअसल शिवरात्रि महापर्व से पूर्व विधायक पटेल मंदिर समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर व सदस्य मिश्रीलाल राठौर के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान समिति पदाधिकारियों ने उन्हे विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। जिस पर विधायक पटेल ने तुरंत ही 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। समिति अध्यक्ष राठौर ने बताया कि परिसर में सत्संग हॉल, ब्रिज, गार्डन और पेवर्स लगाने का कार्य इस राशि के माध्यम से किया जाएगा।
इस दौरान विधायक पटेल, समिति पदाधिकारिया, श्याम राठौड सेंडी ने भगवान महादेव की पूजा अर्चना की। पश्चात शिवरात्रि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चर्चा की। इसके पूर्व विधायक पटेल ने मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बाबा ईश्वर महादेव शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया।इस दौरान युवा उद्यमी श्याम राठौड़ सैंडी, ग्राम पंचायत सचिव, पुजारी व ग्रामीणजन मौजूद थे। गौरतलब है कि प्रसिद्ध बाबा ईश्वर महादेव मंदिर पर शिवरात्रि पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है।
Share on WhatsApp