एक शाम शहीदों के नाम में नाटक और तरानो ने शमा बांधा
जितेंद्र वाणी 'घोटू'
नानपुर। निप्र
पिछले दिनों देश की बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों की शहादत को नमन करने के उद्देश्य से आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा ।स्वर्गीय प्रमोद ठाकुर की छठी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां भारती व स्व ठाकुर के चित्र पर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । स्वागत भाषण में श्रीमती ज्योति ठाकुर ने कहा कि पुण्य तिथि पर सारे देश के साथ शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से ही इस दिन को चुना गया ।
आरंभ में मां भारती की आराधना में श्याम राठौर- नानपुर ने अपना स्वर प्रदान किया । फिर क्रम से गिरीश भटनागर -आजाद नगर , जितेंद्र तंवर , कासिम अली मंसूरी - आलीराजपुर ,प्रदीप नगवडिया - खट्टाली , शफ़क़त हुसैन दाऊदी और सौंदर्या ठाकुर -नानपुर ने देशभक्ति और ओज से परी पूर्ण प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम के मध्य में नवचेतना महिला मंडल अलीराजपुर की नीरजा चन्देल, सन्ध्या तंवर, जया गहलोत सहित 20 से अधिक महिला सदस्यों ने मां तुझे सलाम शीर्षक से नाट्य प्रस्तुति मे उपस्थित दर्शकों के रोंगटे खड़े करने वाला कथानक प्रस्तुत किया । जिसे सर्वाधिक सराहना मिली ।
आयोजन में भूतपूर्व सैनिकों एवं संस्था व संगठन को मोमेंटो के साथ अभिनंदन कर सम्मानित किया गया । भूतपूर्व सैनिकों का प्रतिनिधित्व कर रहे थावर सिंह सोलंकी ने अपने अनुभव साझा करते हुए उपस्थित जनों को रोमांचित कर दिया! आयोजन मैं साईं सेवा समिति द्वारा सराहनीय भूमिका रखने वाले सभी समाज वर्ग के वरिष्ठ जनों को आमंत्रित कर सम्मानित किया ।पत्रकार संघ द्वारा भी पारितोषिक दिए गए । आयोजन का गरिमामय संचालन प्रदीप क्षीरसागर ने किया व आभार साईं समिति के देवेन्द वाणी ने व्यक्त किया ।