दो की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल
लक्ष्मणी में ट्राले ने साइकल चला रहे बच्चों को रौंदा, एक बच्चे की मौत तो एक गंभीर घायल
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो चीफ
जिले का क्षेत्र प्रसिद्ध वालपुर का भगोरिया हाट देखकर वापस लौट रहे जोबट तहसील के ग्राम सेवरिया के तीन युवक नानपुर थाना क्षेत्र में ग्राम सेजगांव के समीप सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। अपाचे बाइक पर सवार तीनों युवक की आमने सामने एक अन्य वाहन से भिड़ंत हो गई। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई व एक अन्य गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के जिला आलीराजपुर के जिला अस्पताल लाया गया। जिसकी हालत बेहद नाजुक होने से उसे बाहर रैफर कर दिया गया। वहीं खंड़वा बड़ौदा अंतरप्रांतीय मार्ग पर ग्राम लक्ष्मणी में साइकल चला रहे तीन बच्चों को पीछे से आ रहे ट्राले ने रौंद दिया। जिसमें एक बच्चें की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने ट्राले को जब्त कर नानपुर थाना प्रांगण में खड़ा करवा लिया है।
![]() |
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेवरिया तहसील जोबट के बाइक सवार युवकों की टोली तीन चार अलग अलग बाइक पर जोबट से नानपुर होते हुए वालपुर भगोरिया देखने गए थे। वापसी मै लौटते वक्त ग्राम सेजगांव के समीप आमने सामने की भिड़ंत हो जाने से बाइक पर सवार कमलेश पिता दुकालसिंह व संजय भयड़िया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुकेश पिता जुवानसिंह डावर गंभीर घायल हो गया। तीनों को 108 एंबूलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने कमलेश व संजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं मुकेश की हालत बहुत गंभीर होने से उसे बाहर रैफर कर दिया गया। बाइक पर सवार पीछे से आ रहे इन युवकों के रिश्तेदार व मित्रों ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल भिजवाया। दोनों मृतकों के शव बड़ी देर तक जिला अस्पताल की ओटी में ही पड़े रहे।

![]() |

साइकल सवारों को ट्राले ने रौंदा
अंतरप्रांतीय मार्ग खंडवा बड़ौदा पर ग्राम लक्ष्मणी में एक ट्राले ने साइकल चला रहे तीन मासूम बच्चों को टक्कर मार दी। जिसमें प्रवीण पिता मनोज उम्र 12 निवासी ग्राम लक्ष्मणी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर लगने से संतोष घायल हो गया। प्रवीण को गंभीर रुप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल में लाया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। ग्राम लक्ष्मणी से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व प्रवीण के माता पिता रिश्तेदार आदि पहंुचे। जहां प्रवीण का शव देख कर उनका रो रो कर बुरा हाल हो या।
![]() |
नानपुर पुलिस ने दो बाइक सवारों की मौत और आलीराजपुर थाना कोतवाली ने साइकल चला रहे प्रवीण की मौत का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। जिला अस्पताल पहंुचे कई नागरिकों व ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में चिकित्सकों व स्टाफ के नहीं होने पर आक्रोश जताया है।
![]() |