अक्टूंबर 2018 में हटाया था सीएमएचओ पद से,
आचार संहिता लगने के ऐन पहले हुआ बड़ा फेरबदल
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो चीफ
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अमले में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले थोकबंद तबादले व सीएमएचओ के पद पर कई चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश किए गए हैं। इसमें आलीराजपुर के प्रभारी सीएमएचओ पद पर तीसरी बार डाॅ प्रकाश ढोके को नियुक्त किया गया है। प्रभारी सीएमएचओ की कुर्सी से डाॅ ढोके को गत अक्टूंबर 2018 में हटाया गया था और अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ केसी गुप्ता को प्रभारी सीएमएचओ बनाया गया था। रविवार को जारी नए आदेशों में अब डाॅ ढोके फिर वही दिल लाया हूं की तर्ज पर वापस प्रभारी सीएमएचओ बन गए हैं। वहीं डाॅ केसी गुप्ता अपने अस्थि रोग विशेषज्ञ के पद पर बने रहेंगे।
डाॅ गवली बनी उप संचालक उज्जैन
वही आलीराजपुर में प्रभारी सीएमएचओ रही डाॅ अनुसूईया गवली स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला अस्प्ताल रायसेन को उप संचालक कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाए उज्जैन संभाग में नियुक्त किया गया है।
ज्ञात रहे कि जिले में स्वास्थ्य विभाग में डाॅ प्रकाश ढोके का लगातार तीसरी बार प्रभारी सीएमएचओ की कुर्सी मिलने से उनके समर्थक स्टाॅफ में हर्ष व्याप्त हो गया है। डाॅ ढोके कब चार्ज लेंगे यह देखना गौरतलब होगा।