शारदा मण्डल की नवीन कार्यकारणी का हुआ गठन,

शारदा मण्डल की नवीन कार्यकारणी का हुआ गठन, 
अध्यक्ष सोलंकी तथा सचिव गुप्ता को किया नियुक्त 
प्रतिभा पंचोली
आलीराजपुर।
नगर की महिला सामाजिक संस्था शारदा मण्डल की नवीन कार्यकारणी का गठन रविवार को शहर के रेड चिली स्थित रेस्टोरंेट में संपंन हुआ। इस दौरान सर्वसम्मति से आरती सोलंकी को अध्यक्ष और सचिव बबीता गुप्ता को नियुक्त किया गया। 
मण्डल की मीडिया प्रभारी माधुरी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मण्डल के अन्य पदों पर उपाध्यक्ष बबली परवाल , पूर्णिमा व्यास ,सह सचिव सीमा सोलंकी ,सांस्कतिक सचिव संध्या तंवर , कोषाध्यक्ष जयश्री सोमानी एंव मण्डल संरक्षक निलिमा राठौर को नियुक्त किया गया। 
पूर्व अध्यक्ष व सदस्यों  ने नविन अध्यक्ष व नये सदस्यों का स्वागत सहभोज के साथ शुभकामना देकर किया गया। सरंक्षक निलिमा राठौर एंव अध्यक्ष आरती सोलंकी द्वारा सलाहकार अनुशासन समिति का गठन किया गया। जिसमें अनिता चैहान , नलिनी गुप्ता , अलका चंदेल को प्रभार सौंपा गया। 
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आरती सोलंकी ने उपस्थित मण्डल के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मण्डल द्वारा समय -समय पर समाज को जागरूक करने वाले कार्यक्रमों के साथ ही रचनात्मक कार्यक्रम प्राथमिकता से कराएं जाएंगे। 

Share on WhatsApp