दो माह के भीतर ही हमने कई वादे पूरे किए हैं - सांसद भूरिया



दो माह के भीतर ही हमने कई वादे पूरे किए हैं - सांसद भूरिया ।   नानपुर  में  कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित 
जितेंद्र वाणी 'घोटू'
नानपुर। निप्र
स्थानीय बस स्टेण्ड पर नानपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेस सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें नानपुर सहित आस पास के सात ग्राम के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता ढोल बाजे के साथ नाचते हुए रैली के रूप में सम्मिलित हुए ।सम्मेलन को मुख्यातिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया ने भाजपा  के पिछले पंद्रह वर्षों में किसानों , गरीबों , बेरोजगारों को छलने वाली सरकार बताते हुए कहा कि चुनाव पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दस दिन में किसानों के दो लाख तक के कर्ज माफ करने के दस दिन के वादे को पूरा कर दिखाया है । प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वचन पत्र के अनुसार चालीस प्रतिशत वादे दो माह के भीतर पूरे किए हैं । वृदावस्था पेंशन को दोगुना कर 600 किये गए । सभी बेटियों के विवाह की राशी 51 हजार कर उनके खाते में जमा करना  तय किया बेरोजगारों को चार हजार का भत्ता तय किया । ऐसे सभी कार्य जो हमारी प्राथमिकता में है उसे पूरा करेंगे ।उन्होंने आगामी दो माह बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एक होकर केंद्र में सरकार बनाने के लिए जुट जाने का आव्हान किया ।
  मंच पर अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल , जोबट विधायक कलावती भुरिया , जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश चन्द्र जेन , राजेन्द्र टवली , खुर्शीद अली दिवान , यतीन्द्र भाटी ,पूर्व जनपद अध्यक्ष अनार चौहान , सिराजुद्दीन पठान , मंजुला पटेल ,राकेश भारती सहित कई नेता थे ।आरम्भ में जिला अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि नानपुर क्षेत्र से पिछली बार लोकसभा में  9 हजार से अधिक मतों से कांग्रेस की  लीड मिली थी अबकी बार दो गुना से ज्यादा मत मिलने का प्रयास सभी को करना है । राज्य में हमारी सरकार ने आते ही गरीबों , किसानों ,बेरोजगारों ,महिलाओं आदि के लिए तेजी से काम करना शुरू किया है और गिनती के दिन में ही सभी की आस ओर वादा पूरा करने की जी जान कोशिश की है । पन्द्रह साल तक कार्यकर्ताओं और जनता ने तकलीफ उठाई है उसे पूरा करेंगे । सभा में  प्रकाशचन्द्र जेन ने अपने भाषण के दौरान कविता पढ़ी । अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल  ने कहा कि जिस तरह आपने  मुझे जीताया है वैसे ही फिर से भुरिया जी को जिताकर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम ओर अधिक विकास कार्य और योजना का बेहतर संचालन कर सकेंगे । उन्होंने सभी को साथ रखकर चुनाव में एकजुटता से काम करने की नसिहत दी ।               सभा को जोबट विधायक ने कहा कि खट्टाली जोबट ओर ऐसे अनेक रास्ते 15 साल से गहरे गड्ढे में बदल गए लेकिन पुरानी सरकार  को आम आदमी की तकलीफ से कोई मतलब नही था । हमने मुख्यमंत्री से मिलकर अनेक सड़कों को स्वीकृत करवा लिया है । अब हमारी पुरानी सरकार आ गई है जो गरीबों की सरकार है ।
        सभा के दौरान जय किसान ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए । इस दौरान मंच से विश्व महिला दिवस पर  बधाई स्वरूप मंच ओर परिसर में उपस्थित सभी महिलाओं का सम्मान   किया । सभा को राजेन्द्र टवली व पूर्व सरपंच मंजुला पटेल ने भी सम्बोधित किया ।
सभा मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता बापू पटेल , पुटेसिंह , कैलाश नाना , दिनेश भाई, जयराम, चतरिया भाई, विक्रम मौर्य,नवलसिंह मण्डलोई, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे । संचालन वरिष्ठ राजेन्द्र वाणी एडवोकेट ने किया ।आभार साकिर अली ने माना ।
Share on WhatsApp