पात्र हितग्राही पेंशन नहीं मिलने पर मुझे करे शिकायत- विधायक मुकेश पटेल


सोंडवा में पेंशनधारी सम्मेलन में विधायक ने दिए निर्देश, 
जनपद स्तरीय पेंशन धारी हितग्राही सम्मेलन सह प्रशिक्षण संपंन
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो चीफ
मैं राजनीति में सेवा करने के लिए आया हूं। विधायक हूं किंतु बापजी नहीं बन गया हूं। मैं आप लोगों के बीच का ही हूं। सेवा करना मेरा कर्तव्य व जिम्मेदारी है। पात्र हितग्राहियों को यदि पेंशन नहीं मिलती है तो आप लोग सीधे मुझे शिकायत कर सकते हैं। जिन दिव्यांगों को ट्रायसिकल आदि उपकरण नहीं मिले है। उन्हें शासन स्तर से दिव्यांगों के लिए बनाई गई सारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास करुंगा। यह बात क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने गुरुवार को सोंडवा जनपद मुख्यालय पर जनपद स्तरीय पेंशनधारी हितग्राही सम्मेलन सह प्रशिक्षण समारोह को संबोधित करते हुए कही। 

विधायक पटेल ने कहा कि सरकार बदल गई है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सभी प्रकार के पात्र हितग्राहियों की पेंशन दुगुनी कर दी है। अब आप सभी लोगों को मार्च माह से 300 रुपए के बजाए 600 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। विधायक पटेल ने सम्मेलन में उपस्थित सभी ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि आप सभी लोग अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में सभी पात्र पेंशनधारियों को पेंशन दिलवाने के लिए सक्रिय रहे। 

सोंडवा में करीब 50 लाख रुपए प्रतिमाह की बंटेगी पेंशन
जनपद पंचायत सोंडवा के सीईओ मनीष भंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सोंडवा जनपद में कुल 8326 पेंशनधारी है। ये पेंशनधारी 11 अलग अलग केटेगरी के है। जिनमें विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन आदि है। इन सभी पेंशनधारियों को मार्च माह से अब 300 के बजाए 600 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। इस प्रकार सोंडवा जनपद में कुल 49 लाख 95 हजार छह सौ रुपए की पेंशन प्रति माह बंटेगी। सीईओ श्री भंवर ने जानकारी दी कि पेंशन आपके द्वारा योजना भी चल रही है। जिसके लिए पेंशनधारियों को अब पंचायत स्तर पर ही कियोस्क प्रतिनिधि पहंुचेगा और आपको ग्राम में ही पेंशन मिलेगी। पेंशन लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। भंवर ने कहा कि जिन लोगों को भी पेंशन नहीं मिल रही है उसे देने की कार्रवाई की जाएगी। सम्मेलन को उमरठ ग्राम पंचायत के सरंपच मोहन भाई निंगवाल ने भी संबोधित किया। संचालन बीएससी भंगुसिंह तोमर ने करते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकार की हितग्राही पेंशन योजना की विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में सोंडवा जनपद क्षेत्र के सरपंच, पंच, जनपद सदस्य व बड़ी संख्या में हितग्राही और पंचायत सचिव उपस्थित थे।

दिव्यांगों का किया सम्मान
सम्मेलन में पहंुचे सभी हितग्राही दिव्यांगों से विधायक पटेल ने आरंभ ने मां सरस्वती के चित्र पर पूजन कर माल्यार्पण करवाया। फिर सभी को सम्मानपूर्वक कुर्सी पर बिठाकर उन्हें पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। पश्चात पात्र हितग्राहियों को पेंशन प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया। विधायक पटेल द्वारा सभी दिव्यांगों को सम्मान पूर्वक बिठाकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेने पर सभी दिव्यांग बेहद भावुक हो गए। विधायक पटेल ने सभी को उनकी समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया।

जनपद क्षेत्र अंतर्गत जनपद सदस्य और समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और जिया रेस आदि उपस्थित थे तत्पश्चात मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में सोंडवा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और जीआरएस कि जनपद सभाकक्ष में बैठक ली गई जिसमें माननीय विधायक महोदय द्वारा सचिव और जिया रे सो को हिदायत दी गई कि शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए यह आप की नैतिक जिम्मेदारी है आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए ग्राम पंचायतों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश भी दिए


Share on WhatsApp