गणतंत्र दिवस पर उदयगढ़ थाना प्रभारी तेजमल पंवार हुए सम्मानित

आशुतोष पंचोली
 आलीराजपुर। ब्यूरो  
देश सेवा एवं राष्ट्रभक्ति पुलिस विभाग का सूत्र वाक्य जिसे साकार कर रहे हैं उदयगढ़ के थाना प्रभारी श्री तेजमल पंवार। जिले के उदयगढ़ थाना क्षेत्र में 4 माह पहले  पदस्थ हुए निरीक्षक श्री तेजमल पंवार झाबुआ~अलीराजपुर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बताया जाता है कि श्री पवार जहां भी पदस्थ रहे वहां बखूबी  विभागीय जिम्मेदारी निभाने के साथ ही सामाजिक सरोकार  से भी बराबर का वास्ता रखा।

थाना चकाचक,  दस्तावेज व्यवस्थित
हर जगह अपनी एक अमिट छाप छोड़ने वाले श्री पवार ने उदयगढ़ पुलिस थाने  की 4 माह के अंदर सूरत बदल दी । समग्र स्वच्छता अभियान के *रुपालु  राजपुर* को साकार करते हुए ना सिर्फ थाना परिसर को स्वच्छता से सराबोर किया अपितु साथ ही पहली मर्तबा यहां रिकॉर्ड का संधारण   इतना व्यवस्थित किया कि  वरिष्ठ अधिकारी  श्री पवार की पीठ थपथपाए बिना नहीं रह सके...

अंधे कत्ल और चोरी का पर्दाफाश
अपराध और अपराधी पर भी उनकी बराबर जकड़ बनी रही.. 2 अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने के साथ ही सूने मकान में हुई चोरी की वारदात के प्रकरण में शत-प्रतिशत माल बरामदगी कर  अपराधियों को धर दबोचा..

मजनूओं की आई शामत बाइकर्स की निकली हवा
मजनूओं और तेज रफ्तार बाइक  चलाने वाले भी  हमेशा टीआई  तेजमल पवार की   रडार पर रहते हैं.. स्कूल लगने और छुट्टी होने के दौरान स्कूल के आसपास और बस स्टॉप पर  मजनू का डेरा लगा रहता था, इसके अलावा  तेज रफ्तार बाइक दौड़ाकर  कुछ मनचले  अपनी हीरोगिरी  बताते थे..  श्री पवार ने स्वयं सिविल ड्रेस में रहकर पहले  पतरसी की, स्थान और मनचलों को चिन्हित कर मौके पर ही उन्हें  सबक सिखाया... थाना प्रभारी स्कूलों में जाकर अपने  मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर बालिकाओं  से कहा कि महिला संबंधी अपराधों की शुरुआत  छोटी-छोटी छेड़छाड़ से शुरू होकर  बड़ा रूप ले लेती है अतः सतर्क रहें और  समय रहते पुलिस को सूचना दें ..

शांति एवं सुरक्षा समिति को बनाया मजबूत
थाना प्रभारी तेजमल पवार ने उदयगढ़ में शांति समिति एवं सुरक्षा समिति को सक्रिय कर उन्हें उनके अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत कराया.. 

गणतंत्र दिवस पर हूये सम्मानित
थाना प्रभारी तेजमल पवार के उत्कृष्ट कार्यो से प्रभावित होकर जिला प्रशासन ने उन्हें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया। उन्हें खेल परिसर मैदान में विधायक मुकेश पटेल, कलेक्टर शमसुद्दीन, एसपी विपुल श्रीवास्तव आदि ने सम्मानित भी किया। 





Share on WhatsApp