नानपुर स्थित उनके निवास पर पहंुचकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
जितेंद्र वाणी घोटू
नानपुर। निप्र
ग्राम में वाणी समाज की वरिष्ठ श्रीमती ताराबाई वाणी का आकस्मिक निधन गत दिवस हो गया। अंत्येष्टि स्थानीय मुक्तिधाम पर की गई। जिसमें बड़ी संख्या में वाणी समाजजन सहित ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
श्रीमती ताराबाई वाणी के निधन पर वाणी समाज नानपुर में शोक व्याप्त हो गया। आप नानपुर के युवा पत्रकार जितेंद्र वाणी राज, अखिलेश वाणी, जयंती वाणी व हरिकांत वाणी की माताजी थी। इनके निधन पर क्षेत्रीय विधायक श्री मुकेश पटेल शनिवार को ग्राम नानपुर में उनके निवास पर पहंुचे और स्वर्गीय श्रीमती वाणी को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री पटेल ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतत्प परिजनों से चर्चा कर उन्हें ढांढस बंधाया।
![]() |
स्वर्गीय श्रीमती ताराबाई वाणी |