आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
जोबट क्षेत्र के ग्राम भीलखेड़ी उण्डारी रोड़ पर 2 जनवरी को हुई लूट की घटना के मामले में पुलिस ने आरोपियों को चोरी किए गए माल और नगद रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 2 जनवरी की है जब दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच फरियादी राकेश पिता मकनसिंह पालिया उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम उमरी थाना झाबुआ के साथ ग्राम भीलखेडी उण्डारी रोड पर 4 अज्ञात व्यक्तियो ने रोककर 7 हजार रूपए नगद व सोनाटा घडी 800 रूपए तथा ब्राउन कलर का जैकेट जिसकी कीमत 500 रूपए है उन्हें लुटकर फरार हो गए थे। जिसके बाद फरियादी की रिपोर्ट पर 4 अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध जोबट थाना पर मामला दर्ज किया गया था। एसपी विपुल श्रीवास्तव व एएसपी सीमा अलावा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जोबट पुलिस ने टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू की।
घेराबंदी कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी जोबट जनक सिंह रावत के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने 9 जनवरी को मुखबीर की सूचना पर लूट करने वालो मे से २ आरोपियो को जोबट बोरी रोड, उण्डारी फाटे पर पर घेराबंदी पकडा गया, जिनसे पुछताछ करने पर पहले तो कभी कुछ तो कभी कुछ नाम पता बताने लगे व घटना के बारे मे टालमटौल करने लगे। बाद में बारिकी से पुछताछ की तो अपराध करना स्वीकार कर अपना नाम भाया उर्फ कैलाश पिता कांगडिया अजनार जाति भील 24 वर्ष निवासी ग्राम उण्डारी, मोटला फलिया तथा दूसरे ने भारत पिता कुवरसिंह अजनार जाति भील उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम उण्डारी, तडवी फलिया बताया। दोनो ने बताया कि हमने एक सप्ताह पहले दिन मे 2 से 3 बजे के बीच अपने अन्य साथियो सुरम और ईडा के साथ मिलकर अकेले जा रहे व्यक्ति से हाथ घडी, जैकेट और 7 हजार रूपए लुटे थे जिनमे से भाया के हिस्से मे हाथ घडी व भारत के हिस्से मे ब्राउन कलर का जैकेट और सुरम के हिस्से मे साढे 3 हजार व ईडा के हिस्से मे साढे 3 हजार रूपए आए थे। भाया उर्फ कैलाश अजनार व भारत अजनार को गिरफ्तार कर लिया गया।
टीम मे इन्हें शामिल किया गया था
थाना प्रभारी जोबट जनक सिंह रावत के नेतृत्व मे पुलिस गठित टीम मे उप निरीक्षक राजशेखर वर्मा व उप निरीक्षक भुपेन्द खरतिया तथा प्रधान आरक्षक मुनिन्द्रदेव पाण्डेय, आरक्षक मोतेसिंह इस्के, निलेश वसुनिया को शामिल किया गया था। जिनके द्वारा लगातार अज्ञात बदमाशो की पतारसी कर सूचना एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा दिनांक धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के मैमोरेण्डम के अनुसार सोनाटा घडी व ब्राउन कलर का जैकेट तथा घटना के समय उपयोग की गई मोटरसायकल बिना नम्बर की हिरो होण्डा स्प्लेण्डर जप्त कर आरोपियो को बापर्दा रखकर ज्युडियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी जोबट जनकसिंह रावत ने बताया कि शेष 2 फरार आरोपी सुरम और ईडा की गिरफ्तारी के प्रयास निरंतर जारी है।