आबकारी अमले ने अवैध शराब परिवहन करते 7 वाहन जप्त किये,
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर।ब्यूरो चीफ
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोबट के न्यायालय द्वारा थाना आजाद नगर से संबंद्ध अपराध मेें आरोपी अरविंद द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के अपराध में आरोपी अरविंद को धारा 363 में एक वर्ष की सजा व 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त प्रकरण की पैरवी श्री राजीव गरवाल उप संचालक(अभियोजन) द्वारा की गई। यह जानकारी एडीपीओ श्री एमएस वसुनिया ने दी।
10 हजार मूल्य की अवैध शराब जप्त
कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी श्री शमीमउद्दी के निर्देश व सहायक आयुक्त आबकारी जिला अलीराजपुर श्री नागेश्वर सोनकेसरी के मार्गदर्शन में मंगलवार की अल सुबह सुबह 5 बजे से आबकारी अमले द्वारा विभिन्न मार्गों पर घेराबंदी कर अवैध मदिरा परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की। उक्त कार्रवाई में आबकारी अमले ने 7 प्रकरण दर्ज करते हुए 10 हजार रूपये मूल्य की मदिरा एवं लगभग ढाई लाख रूपये मूल्य के कुल सात वाहनांे को अवैध मादक द्रव्य परिवहन करते हुए जप्त किया। उक्त कार्यवाही में सहायक आयुक्त आबकारी एवं आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश सिह चैहान, सुनील कुमार मालवीय, संजय कुमार कवारे, गंभीर सिंह वास्कले , एवं आरक्षक कांतु डामोर, कालुसिंह बघेल, हितेन्द्र चावडा, अजय चंन्द्रवाल उपस्थिति रहे।
Share on WhatsApp
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर।ब्यूरो चीफ
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोबट के न्यायालय द्वारा थाना आजाद नगर से संबंद्ध अपराध मेें आरोपी अरविंद द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के अपराध में आरोपी अरविंद को धारा 363 में एक वर्ष की सजा व 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त प्रकरण की पैरवी श्री राजीव गरवाल उप संचालक(अभियोजन) द्वारा की गई। यह जानकारी एडीपीओ श्री एमएस वसुनिया ने दी।
10 हजार मूल्य की अवैध शराब जप्त
कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी श्री शमीमउद्दी के निर्देश व सहायक आयुक्त आबकारी जिला अलीराजपुर श्री नागेश्वर सोनकेसरी के मार्गदर्शन में मंगलवार की अल सुबह सुबह 5 बजे से आबकारी अमले द्वारा विभिन्न मार्गों पर घेराबंदी कर अवैध मदिरा परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की। उक्त कार्रवाई में आबकारी अमले ने 7 प्रकरण दर्ज करते हुए 10 हजार रूपये मूल्य की मदिरा एवं लगभग ढाई लाख रूपये मूल्य के कुल सात वाहनांे को अवैध मादक द्रव्य परिवहन करते हुए जप्त किया। उक्त कार्यवाही में सहायक आयुक्त आबकारी एवं आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश सिह चैहान, सुनील कुमार मालवीय, संजय कुमार कवारे, गंभीर सिंह वास्कले , एवं आरक्षक कांतु डामोर, कालुसिंह बघेल, हितेन्द्र चावडा, अजय चंन्द्रवाल उपस्थिति रहे।