नगर विकास में भाजपा के पार्षद अटका रहे रोड़ा- नपाध्यक्ष सेना पटेल,

परिषद की बैठक निरस्त कराने का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा 
आशुतोष पंचोली
 आलीराजपुर। ब्यूरो चीफ 
नगर पालिका परिषद आलीराजपुर में सोमवार 7 जनवरी को परिषद की बैठक के निरस्त होने का नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने पुरजोर विरोध करते हुए इसके लिए भाजपा के पार्षदों को जिम्मेदार ठहराते हुए कई आरोप लगाए हैं। नपा अध्यक्ष श्रीमती सेना महेश पटेल द्वारा मंगलवार 8 जनवरी को शाम को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि दिनांक 07.01.2019 को होने वाली परिषद बैठक को भाजपा समर्थित पार्षदों द्वारा रद्द किया गया जिसका में पुरजोर विरोध करती हूँ। नगर के विकास में भाजपा समर्थित पार्षद रोड़ा लगा रहें है। भाजपा पार्षद अपने निजी स्वार्थ के चलते नगर में किये जाने वाले विकास कार्यो को रोक रही है। जबकि नगर के हित में राजनीति को दरकिनार रखना चाहिए। 
श्रीमति पटेल द्वारा यह भी पुष्टि की गई की करीब 45 बिन्दुओं के एजेण्डे पर पूर्व सीएमओ श्री राजेन्द्र मिश्रा द्वारा परिषद की साधारण सम्मेलन का आयोजन रखा गया था किन्तु शासन आदेश अनुसार उन्हे दिनांक 04 जनवरी को सीएमओ पद से भारमुक्त कर दिया गया एवं मु.न.पा. अधिकारी का संपूर्ण प्रभार श्रीमति आशा ठाकुर, मुख्य लिपीक को दिया गया। साथ ही इस संबंध में संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग इंदौर संभाग इंदोर, कलेक्टर जिला आलीराजपुर, तथा आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल म.प्र. को की ओर सूचनार्थ पत्र प्रेषित किए गए। जिसके पश्चात् डीडी कार्यालय द्वारा भी श्रीमति ठाकुर को नपा अलीराजपुर के सीएमओ का प्रभार सौपे जाने का पत्र भी प्राप्त हो चुका है। किन्तु भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा अपनी हटधर्मीता चलाते हुए परिषद के साधारण सम्मेलन जिसमें जनहित एवं विकास के मुद्दों को सम्मिलित किया गया था को अवैध बतलाते हुए सम्मेलन का बहिष्कार कर सम्मेलन को संपन्न नही होने दिया। जिसके कारण जनहित तथा विकास के मुद्दे यथास्थिति में छूट चुके है। जिसका जिम्मेदार कौन है इस बात को जनता के लिए भलीभांती रूप से समझने के लिए यह संवाद जनता तक पहुंचा रही हूँ। श्रीमती पटेल ने कहा कि  इस कार्यवाही से मैं सह्रदय दुःखी हूं तथा पीड़ित महसूस कर रही हूँ। तद्उपरांत भी मैं सेना पटेल अध्यक्ष नपा अलीराजपुर जनहित से जुडे मुद्दों एवं विकास के कार्यो के लिए भरसक प्रयत्न करती आई हूँ और भविष्य में भी करती रहूंगी।
Share on WhatsApp