आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो चीफ
नवागत कलेक्टर श्री शमसुद्दीन धीरे धीरे प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने में जुट गए हैं।
उनके द्वारा सोमवार को एक आदेश जारी किया गया। जिसमें अपनी मनचाही पोस्टिंग लेकर कार्यालय में अटैचमेंट के नाम से शिक्षकों ने अपनी पोस्टिंग बीईओ व बी आर सी आदि कार्यालयों में करवा ली थी। कलेक्टर महोदय ने आरंभिक तौर पर फिलहाल एसे 14 शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त करते हुए उन्हें उनके मूल विभाग व मूल पदस्थापना पर ड्यूटी करने के आदेश जारी कर दिए हैं।इस आदेश से कई शिक्षकों में प्रसन्नता है तो कई अन मने से हो गए हैं।
Share on WhatsApp
आलीराजपुर। ब्यूरो चीफ
नवागत कलेक्टर श्री शमसुद्दीन धीरे धीरे प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने में जुट गए हैं।
उनके द्वारा सोमवार को एक आदेश जारी किया गया। जिसमें अपनी मनचाही पोस्टिंग लेकर कार्यालय में अटैचमेंट के नाम से शिक्षकों ने अपनी पोस्टिंग बीईओ व बी आर सी आदि कार्यालयों में करवा ली थी। कलेक्टर महोदय ने आरंभिक तौर पर फिलहाल एसे 14 शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त करते हुए उन्हें उनके मूल विभाग व मूल पदस्थापना पर ड्यूटी करने के आदेश जारी कर दिए हैं।इस आदेश से कई शिक्षकों में प्रसन्नता है तो कई अन मने से हो गए हैं।
सूची इन शिक्षकों के अटैचमेंट कलेक्टर महोदय ने कर दिए समाप्त।
ये शिक्षक वापस जाएंगे अपनी मूल संस्था मेंः?
सुदेश वाघेला सहायक शिक्षक मावि बोरकुंआ, विक्रांतसिंह पंवार अध्यापक मावि कियारा बड़दला, भूपेंद्र दिवान सहायक अध्यापक प्रावि कलमी, मदनमोहन जाटव प्रधानअध्यापक मावि बड़ा उंडवा, बद्रीलाल भाटोद्रा उच्च श्रेणी शिक्षक मावि बोरखड़, मोहम्मद रफीक मकरानी अध्यापक मावि सेवरिया, पंकज खंडेलवाल सहायक अध्यापक उमावि खट्टाली, सुरेशचंद्र तोमर सहायक शिक्षक प्रावि बड़ा खेड़ा, अशोक बारिया सहायक अध्यापक प्रावि कुसंुबा, संजय कुमार राठौड़ सहायक अध्यापक नवीन प्रावि चमेली, वालसिंह खरत, सहायक अध्यापक मावि कुलवट, धर्मेंद्र बामनिया अध्यापक मावि उमरठ, मांगीलाल भिंडे अध्यापक मावि दरकली, नरेंद्र सोलंकी सहायक अध्यापक मावि कुलवट।