बेटे की शादी की पत्रिका बांटकर लौट रहे पिता की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

राठौड़ समाज में शोक की लहर

आशुतोष पंचोली 
आलीराजपुर। ब्यूरो चीफ
 जिले के फुल माल कस्बे के रहने वाले श्री लक्ष्मीनारायण पिता शंकरलाल राठौड़ (लच्छू)  अपने बेटे की शादी की पत्रिका परिचितों व रिश्तेदारों में बांटकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अंतर प्रांतीय खंडवा बड़ौदा हाइवे पर थाना क्षेत्र नानपुर के ग्राम खरपाई लीमड़ा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार लक्ष्मीनारायण राठौड़ नीचे गिर पड़े। उन्हें सिर में गंभीर चोटे आने से बड़ी मात्रा में रक्त स्त्राव हो गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर नानपुर धाना प्रभारी  ईश्वर चौहान सदल बल  मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल भिजवाया। इस घटना की जानकारी राठौड़ समाज आलीराजपुर के अध्यक्ष श्री किशन लाल राठौड़ को जैसे ही मिली वह तुरंत ही अन्य राठौड़ समाज जनों को साथ में लेकर घटनास्थल की ओर तुरंत रवाना हो गए। घटना सोमवार 7 जनवरी की शाम 5 बजे करीब होना बताई जा रही है। इस घटना से राठौड़ समाज में शोक व्याप्त हो गया। मृतक लक्ष्मीनारायण राठौड़ के घर में चल रही बेटे की शादी की तैयारियों की खुशियां गम में बदल गई व  पूरा परिवार गहरे शोक व  दुख में डूब गया। जिसने भी इस घटना को सुना वह वो हतप्रभ रह गया। बेटे की शादी की तैयारियों की खुशियां गम में बदल गई। इनके परिवार में फरवरी माह में बेटे की शादी थी।
Share on WhatsApp