आचार्य मंदिर परिसर में रविवार शाम को संगीतमय सुंदर कांड का आयोजन

*कलयुग केवल नाम अधारा,*
  *सुमिरि सुमिरि नर उतरही पारा*

आशुतोष पंचोली 
आलीराजपुर। ब्यूरो चीफ 
व्यंक्टेश रामायण मण्डल द्वारा शेषशायी आचार्य मंदिर परिसर में रविवार शाम को संगीतमय सुंदर कांड का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें देश विदेश में सुन्दरकाण्ड पाठ हेतु प्रख्यात पूज्य गुरुजी श्री अश्विन कुमार पाठक सुन्दरकाण्ड पाठ करेंगे। सुंदर कांड मंदिर परिसर में रविवार 6 जनवरी  रात्रि 8 बजे से होगा। रामायण मण्डल ने आचार्य मंदिर परिसर मे आयोजित इस दिव्य अलौकिक आयोजन मे सभी धर्म प्रेमी जनता से पधारकर अपने पाठ की आहुति देकर आध्यात्मिक लाभ लेने की अपील की है।

Share on WhatsApp