छोटाउदयपुर-आलीराजपुर रेलवे ट्रेक की टेस्टिंग रही सफल,
ऐतिहासिक पल को देखने उमड़े हजारों नागरिक
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
आदिवासी अंचल की तस्वीर व तकदीर बदलने के लिए कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए शासन के समय साल 2008 में बनाई गई छोटाउदयपुर-धार रेल परियोजना के तहत छोटाउदयपुर से आलीराजपुर तक बनाए गए रेलवे ट्रेक की टेस्टिंग 8 सितंबर 18 शनिवार को डीजल इंजन से की गई। इस महत्वपूर्ण रेल परियोजना के शुभारंभ के दस साल में रेल इंजीन आ गया अब दिसंबर 18 तक ट्रेन भी आ जाएगी ऐसा रेलवे अफसरों का कहना है।
ऐतिहासिक पल के गवाह बने हजारों नागरिक
आलीराजपुर जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाली बहुप्रतिक्षित इस रेल लाईन का श्रेय छोटाउदयपुर के राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री नारायण भाई राठवा को जाता है। जिनके प्रयासों से यूपीए के शासनकाल में यह रेल परियोजना स्वीकृत हुई और उन्हीं के प्रयासों के साथ ही क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया के सहयोग से इस रेल परियोजना का काम द्रुत गति से आगे बढ़ा। हालांकि श्री राठवा के प्रयासों के बाद 2014 में केंद्र में आई भाजपा की सरकार के दौरान भी इस परियोजना के लिए समय समय पर राषि स्वीकृति की गई जिसके चलते कांग्रेस शासन में स्वीकृत इस योजना का काम भाजपा का शासन आने के बाद भी बंद नहीं हुआ और उसी गति से चलता रहा। क्षेत्रीय विधायक नागरसिंह चौहान व कांग्रेस सांसद श्री भूरिया के प्रयासों से अंततः 2018 में दस सालों के बाद छोटाउदयपुर धार रेल परियोजना में से आलीराजपुर तक का ट्रेक निर्माण कार्य पूर्ण होने पर इसकी टेस्टिंग 8 सिंतबर 18 को की गई जो कि सफल रही। इस ऐतिहासिक पल के गवाह हजारों लोग बने।
25 साल की नौकरी में पहली बार ऐसा स्वागत
आलीराजपुर जिले में पहली बार पहुंचे रेलवे के इंजन को देखने के इस ऐतिहासिक पल के लिए हजारों की संख्या में आम जनता उमड़ पड़ी। नगर के उमराली मार्ग स्थित रेलवे ट्रेक व अंडर ब्रिज पर सुबह 11 बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़ना आरंभ हो गई थी। आखिरकार दोपहर में दो बजे करीब जैसे ही रेल के इंजीन के हार्न की आवाज आई लोगों में उत्साह व खुषी छा गई। रेल इंजीन के मौके पर पहुंचने के बाद रेलवे के कार्यपालन यंत्री महेंद्र पटेल को सैकड़ों लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया और उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही सैकड़ों लोगों ने उनके साथ मोबाईल पर सेल्फी भी खींचवाई। अपने स्वागत से अभिभूत श्री पटेल ने कह दिया कि रेलवे की 25 साल की नौकरी में मेरा ऐसा स्वागत पहली बार हुआ है।
रेलवे इंजीन पर चढ़कर किया स्वागत
रेल परियोजना के आरंभ होने के दस साल बाद रेल ट्रेक निर्माण की टेस्टिंग करने पहुंचे रेल इंजीन व रेलवे के अफसरों का भाजपा, कांग्रेस के नेताओं सहित अन्य कई नागरिकों व संगठनों ने जोरदार स्वागत किया। जैसे ही रेल इंजीन का हार्न सुनाई दिया और जैसे रेल इंजीन नगर के समीप पहुंचा नागरिकों ने आतिषबाजी की। रेल इंजीन के रुकने पर सभी नेताजन रेलवे इंजीन पर चढ़े और इंजीन पर पुष्पमालाएं चढ़ाई। इस दौरान ढोल बजने लगे और आम लोगों के चेहरों पर खुशी दिखाई देने लगी। रेलवे इंजीन के साथ आए कार्यपालन यंत्री महेंद्र पटेल, इंजीनियर सत्येंद्रसिंह का स्वागत विधायक नागरसिंह चैहान, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदारसिंह पटेल, नपा अध्यक्ष सेना पटेल, उपाध्यक्ष संतोष परवाल मकू सेठ, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश पटेल, भाजपा नेता किशोर शाह, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम सेन, भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश जैन पप्पू, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा जिला बस आनर्स एसोसिएशन, छोटाउदयपुर-धार रेल लाईन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों योगेंद्र वाणी, खुर्षीदअली दिवान,पार्षद रीतेष डावर, भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी, भाजयुमो के अंकित शाह, आदि ने पुष्पहार पहना कर किया। रेल लाईन संघर्ष समिति के ओम सेठ राठौर ने इंजीन पर नारियल चढ़ाकर उसका प्रसाद बांटा। बाद में सैकड़ों लोगों ने इंजीन पर चढ़कर और उसके आगे खड़े होकर खींचवाए।
दिसंबर में आरंभ होगी ट्रेन
रेलवे इंजीन के साथ आए रेलवे के कार्यपालन यंत्री महेंद्र पटेल ने बताया कि आज रेलवे ट्रेक पर इंजन की टेस्टिंग के बाद रेलवे सेफ्टी चीफ की स्वीकृति के बाद ट्रेक का अंतिम परीक्षण किया जाएगा। उसके बाद ही ट्रेन संचालन की स्वीकृति मिलेगी। वैसे रेलवे के प्रयास है कि दिसंबर अंत तक बड़ौदा से छोटाउदयपुर तक चलने वाली ट्रेन को आरंभिक तौर पर आलीराजपुर से चलाया जाएगा।
भाजपा कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने लिया श्रेय
आलीराजपुर जिले में पहली बार पहुंचे रेलवे इंजीन व इस उपलब्धि का श्रेय भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने लिया। दोनों दलों के प्रमुख नेताजन आलीराजपुर तक पहंुचे रेल इंजीन की इस उपलब्धि का श्रेय मीडिया व आमजनों के सामने लेते हुए दिखाई दिए।
हरसवाट तक गया रेल इंजीन
छोटाउदयपुर से आया हुआ रेल इंजीन आलीराजपुर नगर के समीप कुछ देर रुकने के बाद आगे ग्राम हरसवाट तक बिछाए गए रेलवे ट्रेक तक गया और वापस आया। करीब एक घंटे के बाद यहां से वापस छोटाउदयपुर के लिए रवाना हो गया।
