राजेश डुडवे
जोबट। निप्र
एससी-एसटी कानून में बगैर जांच के सीधे गिरफ्तार करने के प्रावधान को जोड़े जाने के विरोध में सकल समाज ने गुरुवार को एक दिन का बंद रखकर प्रावधानों का विरोध किया तथा शाम को गांधी चौक से रैली निकालकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
सकल समाज द्वारा गत दिनों संसद में एसटी-एससी एक्ट में बगैर जाचं के गिरफ्तार करने तथा 6 माह के सजा के प्रावधानों कानून के विरोध में सकल समाज ने गुरुवार को नगर बंद रखकर विरोध किया जो पूर्ण रूप से सफल रहा। बंद के दौरान चाय, पान, दूध, सब्जी के साथ ही आवश्यक सेवाएं भी बंद में शामिल हुई। बंद के दौरान नगर मे शांतिपूर्ण रहा।
गुरुवार को हाट- बाजार का दिन होने से बाजार की सड़कों पर चहल-पहल रही तथा बाजार करने आए बड़ी संख्या में ग्रामीण बगैर खरीदी किए। अपने घर की ओर लौटते नजर आए। शाम लगभग 4:00 बजे सकल समाज ने गांधी चौक से रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचें। जहां एसडीएम अखिल राठौर को एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि एसटी एससी एक्ट में जो बदलाव किए गए हैं वह और राजनीतिक दलों ने अपने अपने स्वार्थ के लिए आम नागरिक को भ्रमित कर रही है तथा अपने हित साधने के लिए समाज को बांटने का कुत्सित प्रयास कर रहे है। समस्या को गंभीरता से संज्ञान में लें और सभी समाज को पूरा सम्मान मिलने। ज्ञापन का वाचन जगदीश राठौर ने किया जबकि घनश्याम वाणी, संजय जैन, अशोक जैन, राजेश जैन, भूरिया राठौर, शान्तिलाल वाणी आदि के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।