बरझर में बंद का रहा व्यापक असर

उमेश साहू 
बरझर। निप्र
आदिवासी अंचल के आलीराजपुर जिले के छोटे से बरझर जैसे कस्बे में भी गुरुवार 6 सितंबर को भारत बंद के तहत बंद का व्यापक असर सुबह से ही दिखाई दिया।
केंद्र सरकार द्वारा एसटी एसटी एक्ट लाए गए बिल के खिलाफ भारत बंद में बरझर भी पूर्ण तरह बंद रहा। सुबह से ही बाजार में कोई भी दुकान नही खुली। चाय, पान किराना के साथ अन्य व्यवसाय भी बंद थे। बडी बात यह थी कि यह बंद पूर्णत स्वेच्छिक था । किसी भी संगठन के द्वारा बंद का ऐलान नही किया। यह बंद सोषल मीडिया के संदेश ओर अन्य तरह से मिल रही जानकारी के आधार पर था। बंद की कोई पूर्व सूचना नही होने से ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगो को खासा परेशान होना पडा। लोगांे में एट्रोसिटी एक्ट  दुरपयोग होने को लेकर गुस्सा था।

Share on WhatsApp