आदिवासी समाज महिला मंडल ने शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षकों का किया सम्मान

आशुतोष पंचोली 
आलीराजपुर। ब्यूरो 
 पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज महिला मंडल अलीराजपुर ने शिक्षकों के सम्मान के लिए स्थानीय सहयोग गार्डन में जिला स्तरीय शिक्षक  सम्मान समारोह आयोजित कर जिले के चयनित सेवा निवृत्त एवं षिक्षा के क्षैत्र में उत्कृष्ट सेवा योगदान एवं अतुल्य कार्य के लिए शिक्षकों  को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष अजाक्स के नितेष अलावा एवं मप्र राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राजेष वाघेला की उपस्तिथि में गरीमा मय सम्मान समारोह में जिले के सेवा निवृत्त  शिक्षकों सहित 30 शिक्षकों  साॅल, श्रीफल एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियो के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डाॅ राधाकृष्णन एवं माॅ सरस्वति के चित्र पर माल्यान्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया । स्वागत भाषण आदिवासी महिला मंडल की अध्यक्ष सुश्री प्रितीबाला डावर देते हुए सभी का स्वागत किया । मुख्य अतिथि श्रीमति अनिता चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी महिला मंडल अलीराजपुर द्वारा आज शिक्षक  सम्मान समारोह आयोजित कर एक नेक एवं सराहनीय कार्य की शुरूआत की है । सम्मान तो सभी समाज के लोग अपने-अपने कार्यक्रम आयोजित करते है परन्तु आप लोगो के द्वारा सभी समाज के सेवा निवृत्त एवं उत्कृष्ट गुरूओ को चयनित कर आपके द्वारा सम्मान किया गया है । जो कि एक सराहनीय कार्य है । गुरू समाज विषेष का नही होता है । और न ही गुरू की विद्यार्थी को भेदभाव न करते हुए इंसान से सभ्य इंसान बनाते है । मै ऐसे सभी  शिक्षकों को शत्-षत् नमन करती हूॅ । अतिथि नितेष अलावा ने कहा कि वर्तमान समय में षिक्षको के अलग-अलग नाम देकर संबोधित किया जा रहा है जिससे  शिक्षक वर्ग में वर्ग भेद महसूस करता है ,  शिक्षक पद में समानता होना चाहिए क्योकि सभी शिक्षक षिक्षा देने का कार्य करते है । राजेष वाघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला मंडल की प्रषंसा करते हुए कहा कि मै आप लोगो के संगठन के सहयोग के लिए तनमन धन से सहयोग करूंगा  । आपके द्वारा बहुत ही सुन्दर पहल की है  । कार्यक्रम को आदिवासी कर्मचारी -अधिकारी संगठन (आकास) के जिला महा सचिव भंगूसिंह तोमर, रतनसिंह राही, निर्मला महेष्वरी, दयाराम पटोदे, रणजीत सिंह चैहान, अषेक विष्या, अनिता चैधरी एवं डाईट अलीराजपुर के व्याख्याता भारतसिंह मौर्य ने भी संबोधित किया । 

इनका हुआ सम्मान
आदिवासी महिला मंडल द्वारा सेवानिवृत्त प्राचार्य रणजीसिंह चौहान, प्रधानपाठक रतनसिंह राही, निर्मला माहेष्वरी, दयाराम पटोदे, अषोक विष्या, सावित्री डुडवे, अनिता चैधरी का फुल माला मंगल तिलक तथा शाॅल, श्रीफल एवं प्रषस्ति देकर सम्मानित किया । साथ ही वर्तमान में सेवारत तथा षिक्षा के क्षैत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य तथा अतुल्य योगदान के लिए भंगूसिंह तोमर बीएसी सोण्डवा, बहादुरसिंह रावत प्रभारी प्राचार्य बखतगढ, भारतसिंह मौर्य व्याख्याता डाईट अलीराजपुर, लालसिंह डावर जोबट, रायसिंह अवास्या बीएसी सोण्डवा, रतनसिंह रावत अध्यापक अलीराजपुर, भुवानसिंह भाबर कठठीवाडा, केषरसिंह बामनिया आजाद नगर, केरमसिंह जमरा अलीराजपुर, छगनसिंह डावर कठठीवाडा, किषोरसिंह मण्डलोई अजंदा एवं कलसिंह डावर सोण्डवा को मंगल तिलक उज्जवल भविष्य की कामना के साथ मुख्य अतिथि द्वारा शाॅल, श्रीफल एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर आदिवासी महिला मंडल की उपाध्यक्ष गुलाबी तोमर, कोषाध्यक्ष संगीता चौहान, जिला प्रतिनिधि सदस्य विद्या डोडवे, कार्यकारणी सदस्य शीला ओहरिया, प्रेमलता भंवर, रेषम भंबर, संजू रावत, अनिता जेलसिंह चौहान, मनीषा बागोले, सहित गणमान्य नागरिक एवं छात्र उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कार्यकारणी अध्यक्ष ऋषिका वसावा एवं सुषमा जमरा ने किया । आभार महिला मंडल की मीडिया प्रभारी बिरज चौहान ने माना । कार्यक्रम के समापन उपरांत समस्त उपस्थित प्रतिभागीया ेके लिए स्वल्पहार की व्यवस्था की गयी । 


naidunia324@gmail.com
ashutosh pancholi
Shree Pancholi Media
Alirajpur 
9425485824
Share on WhatsApp