आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
सपाक्स व सकल व्यापारी संघ के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी की अगुआई में एससीएसटी एक्ट में कांग्रेस सहित अन्य सभी दलों की ओर से संसद में पास किए गए बिल के विरोध में गुरुवार 6 सितंबर को आलीराजपुर नगर ऐतिहासिक रुप से बंद रहा। जिला मुख्यालय सहित जिले के बरझर, जोबट, सोंडवा, नानपुर, कठ्ठीवाड़ा में भी बंद के समाचार मिले है। अमूमन नगर में बंद शांतिपूर्ण रहा। सुबह से दोपहर 5 बजे तक एक भी दुकान नहीं खुली। अपरान्ह 3 बजे करीब सकल व्यापारी संघ के आव्हान पर बस स्टेंड से कलेक्टोरेट तक विशाल मौन जुलूस भी निकाला गया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन भी कलेक्टर गणेशशंकर मिश्रा को दिया गया। किंतु मौन जुलूस के माध्यम से कलेक्टोरेट तक ज्ञापन देते जाते वक्त जयस संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी सिनेमा चौराहा होते कलेक्टोरेट तक प्रदर्शन रैली निकाली जिसके चलते जुलूस को करीब एक घंटे तक पुलिस व प्रशासन ने रोके रखा। जिसके चलते कलेक्टोरेट से लेकर सिनेमा चैराहे तक कुछ समय तक गहमागहमी का माहौल बना रहा। जिसे पुलिस ने अपने ढंग से नियंत्रित करते हुए पहले जयस संगठन के कार्यकर्ताओं को कलेक्टोरेट से समझाईश देकर क्लब रोड़ की ओर भिजवाया तत्पश्चात सकल व्यापारी संघ का जुलूस कलेक्टर पहुंचा। जहां ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ नेता औच्छबलाल सोमानी ने किया।
एससी एसटी वर्ग समाज के प्रति है पूरा सम्मान
कलेक्टर श्री मिश्रा को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में जो सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससीएसटी एक्ट एट्रोसिटी की जो विस्तृत व्याख्या की है उससे एससीएसटी एक्ट की मूल भावनाओं पर कोई प्रहार नहीं किया गया तथा न ही उसे बदला गया है। किंतु सभी राजनीतिक पार्टीयां अपने अपने स्वार्थ के लिए आम नागरिकों को भ्रमित कर रही है। तथा अपने अपने हित साधने के लिए समाज को बांटने का कुत्सित प्रयास कर रही है। अतः आप इस समस्या को गंभीरता से संज्ञान में लेवें तथा इसका सम्मानजनक हल जो सभी समाज को मान्य हो, उसे लावे।
ज्ञापन में आगे बताया गया कि हम हस्ताक्षर करने वाले समस्त समाजजनों के मन में भी एससीएसटी समाज के प्रति पूरा सम्मान है। उन्हें पूर्ण सुरक्षा मिले, उनका शोषण ना हो, उनके साथ न्याय हो, वह भी हमारे भाई है, परिवार के है तथा इस विकासशील देश के सम्माननीय नागरिक है। किंतु उनके संरक्षण में बनाए कठोर कानूनों का अधिकतम दुरुपयोग हुआ है। जिससे सर्वोच्च न्यायालय ने भी माना है। इसी संदर्भ को सर्वोच्च न्यायालय ने परिभाषित कर दोनों समाज के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की हैं, उसे भी कायम रखा जावे अर्थात सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गई व्याख्या को सम्मान मिले।
कलेक्टर श्री मिश्रा को वरिष्ठ नेता श्री सोमानी, कमलेश काकड़ीवाला आदि व्यापारियों ने दिनभर के घटनाक्रम के बारे में कुछ जानकारी भी दी इस पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि मुझे सारी जानकारी है। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके बाद सभी वहां से रवाना हुए। इस दौरान एसपी विपुल श्रीवास्तव, एएसपी सीमा अलावा, अपर कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा, एसडीएम सैयद अशफाक अली, एसडीओपी तोमर, टीआई दिनेशचंद्र सोलंकी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
बंद का दिखा व्यापक असर
नगर में बंद का आज सुबह से ही व्यापक असर दिखाई दिया। बस स्टेंड, सिनेमा चौराहा, एमजी रोड़, हाटगली, दाहोद नाका, चांदपुर नाका सभी स्थानों पर व्यापारिक प्रतिष्ठान, होटले, चाय, पान गुटखे की दुकानें आदि पूर्ण रुप से बंद रहे। बंद से आवश्यक सेवा वस्तुओं को मुक्त रखा गया था। जिसके चलते पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, सब्जी विक्रेता, दूध आदि की दुकानें खुली रही। नगर में ग्रामीण अंचल से बड़ी तादात में सब्जी विक्रय करने के लिए आने वाले आदिवासी महिला पुरुषों ने अपनी फुटकर दुकानें नियमित रुप से लगाई। बंद के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल जुलूस के दौरान व प्रमुख चौराहों पर तैनात था। नागरिकों ने एससीएसटी एक्ट में किए गए बदलाव का शांतिपूर्ण ढंग से और खामोश विरोध करते हुए अपना प्रदर्शन किया।
ReplyForward
|