आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
मप्र की
शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा आमजनो के लिए हजारो योजनाए चलाकर
उन्हें सीधे लाभ देने का काम किया गया है साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ो विकास कार्य करवाकर जनता को जो सुविधाए भाजपा
सरकार द्वारा दी गई है उससे मप्र की जनता अभिभूत है और वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान
को जन आशिर्वाद यात्रा में शामिल होकर अपना आशिर्वाद दे रही है जिससे बोखलाकर कांग्रेस
हीन हरकत पर आ गई है और मप्र के जन नायक शिवराजसिंह चौहान पर हमला करवाकर अपनी खीज
मिटाने का काम कर रही है, कांग्रेसियों को यह आभास हो गया है कि उनकी दाल आने वाले
विधानसभा चुनाव में भी नहीं गलने वाली और वे इस वर्ष भी जनता का आशिर्वाद नहीं प्राप्त
कर पाएंगे इसीलिए कांग्रेसियों द्वारा चुरहट विधानसभा में जन आशिर्वाद यात्रा पर पथराव
कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को प्राण घातक हमला कर नुकसान पहुंचाने का प्रयास
किया जो निंदनिय है। यह बात क्षेत्रीय विधायक नागरसिंह चौहान ने कलेक्टर कार्यालय के
सामने भाजपा द्वारा आयोजित धरने के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच कहीं।
![]() |
कलेक्टर
कार्यालय के बाहर धरना देते भाजपाई।
एसडीएम
को ज्ञापन सौंपते भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशिर्वाद यात्रा के दौरान चुरहट में हुए हमले के विरोध में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के समाने फतेह क्लब मैदान पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुआ धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, लोकसभा प्रभारी किशोर शाह, वकीलसिंह ठकराला, नरींग मोरी, एमएस पाकीजा, रिंकेश तवर, प्रतापसिंह सिसोदिया, हितेन्द्र शर्मा, मकू परवाल, कांतिलाल राठौड, गिरीराज मोदी, दीपक शर्मा आदि ने संबोधित किया। संबोधन पश्चात भाजपा कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर राज्यपाल के नाम एसडीएम अशफाक अली को ज्ञापन सौंपकर दोषियो पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन का वाचन किशोर शाह ने किया। आभार नगर मंडल अध्यक्ष निलेश जैन ने माना। इस दौरान आजमसिंह अवास्या,चंदरसिंह चौहान, अभिजित डावर, दीपक मोदी, हिरालाल शर्मा, दूरसिंह कनेश, रितेश डावर, गिलदार सिंह रावत, राजु मोदी,मैहूल जैन, सुधांसु चंदेल, दीपक परिहार, रोहित राठौड़, सिद्धार्थ जैन, शुभम सराफ,कालुसिंह रावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। नारे लगाकर सौंपा ज्ञापन