राधेश्याम वाणी
आजादनगर। निप्र
स्वच्छता अभियान पर विकासखंड अंतर्गत किए गए कार्यों के प्रयासों एवं क्षेत्र में आए परिवर्तन पर दिल्ली से डाक्यूमेंट्री फिल्म तैयार करने के लिए क्षेत्र के भ्रमण पर आई टीम प्रमुख सुश्री प्रज्ञा ने जनपद क्षेत्र के ग्रामों , स्कूलों का भ्रमण कर स्वच्छता की स्थिति जानी। टीम प्रमुख ने कहा कि मुझे आश्चर्य हैं जिस क्षेत्र के बारे में लोग पिछड़ी दृष्टि से देखते वहां इतना सबकुछ साफ सुथरा दिखाई दे रहा हैं , मुझे यकीन नहीं हो रहा। उन्होंने ने अचानक आए इस परिवर्तन के बारे में जनपद सीईओ मनोज निगम व बीईओ सतीशसिंह से जानना चाहा। इस पर उन्होंने ने बताया यह सब क्षेत्र में लंबे समय से ओडीएफ के तहत् काम कर रही टीम के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों की मेहनत व लगन का परिणाम हैं जिसके चलते पूरा क्षेत्र स्चच्छता के क्षेत्र में अव्वल रहने के प्रयास में जुटा हैं। टीम प्रमुख सु श्रीप्रज्ञा ने क्षेत्र में किए गए प्रयासों के लिए सीईओ निगम व बीईओ सतीशसिंह व उनकी सभी टीम को बधाई दी।
इससे पहले स्वच्छता टीम ने इससे पहले उत्कृष्ट विद्यालय में बीएसडब्ल्यू की संचालित कक्षा का अवलोकन कर क्षेत्र में समाज सेवा से जुड़े स्वच्छता अभियान में उनकी भूमिका के बारे में चर्चा की।
इस अवसर पर जिला स्वच्छता मिशन प्रभारी अजय कोहरे,सीईओ मनोज निगम, बीईओ सतीशसिंह, बीआरसी राजशेखर कुलकर्णी, स्वच्छता खंड प्रभारी जीएस मेढा, सीएसी सैयद अनवर अली, रामेश्वर साधव, महाराज कौशल, पंकज सोनी, अंतिम बाला शोभावत उपस्थित थे।