उज्जवला योजना के 111 गैस कनेक्शन का विधायक चौहान ने किया वितरण

आशुतोष पंचोली
 आलीराजपुर। ब्यूरो 
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत भारत गैस कनेक्शन का वितरण जिला पंचायत कार्यालय में सोमवार को किया गया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  विधायक नागरसिंह चौहान व रतलाम झाबुआ लोक सभा प्रभारी श्री किशोर शाह, श्री कैलाश चौहान द्वारा 111हितग्राहीयों को किराड भारत  गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत के स्टाॅफ सहित  किराड़ भारत गैस के प्रो. कुलदीप किराड़ गैस एजेन्सी स्टाॅफ झेतु भिन्डे, अरबाज खॅान व पूनम राठौड, मुकेश, शेरसिंह, ईडलसिंह, देवेन्द्र, कुलदीप कनेश सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थिति थे।
Share on WhatsApp