बरझर में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया

उमेश साहू 
बरझर। निप्र
ग्राम में कृष्ण जन्मदिवस राम मंदिर पर मनाया जाता है। यहां सुबह से मंडूर में भगवान कृष्ण की मूर्ति का स विशेष श्रृंगार किया गया। शाम को मंदिर में भजन का आयोजन ओर रात 12 बजे कृष्ण जन्म के साथ विशेष आरती  की गई। फिर भगवान को पालने में झुलाया ओर महाप्रसादी बांटी गई ।

 प्रज्ञा स्कूल में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
  प्रज्ञा स्कूल में जन्माष्टमी का आयोजन किया गया । स्कूल में बच्चे कृष्ण राधा के भेष में आये । शिक्षकों द्वारा उन्हें कृष्ण की लीलाओं के बारे में बताया गया । कृष्ण राधा बने बच्चों ने जमीन पर रखी मटकी आँख पर पट्टी बांध कर फोड़ी। वही बड़े बच्चों ने आसमान पर टंगी मटकी को फोड़ कृष्ण लीला का मंचन किया । स्कूली स्टाफ के साथ बच्चों ने रास कर जन्माष्टमी का उल्लास बिखेरा ।

Share on WhatsApp