कांतिलाल राठौड़
छकतला। निज प्रतिनिधि
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर समाज सेवा के रूप में ग्राम छकतला के एडवोकेट राजेश वाघेला, रविंद्र सोनी इरफान मंसूरी रक्षित मोदी सुफियान मंसूरी संस्था प्रमुख मानसिंह ठकराव शिक्षक जबरसिंह बारिया शिक्षक छितुसिंह बामनीया ने मिलकर कन्या माध्यमिक विद्यालय छकतला के भवन के टूटे हुए टीन बदले जिस में मजदूरों के स्थान पर स्वयं काम कर टीन बदलने का कार्य किया इस कार्य में शाला प्रबंध समिति जन भागीदारी समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा । यहां के शिक्षक एवं सदस्यों का छुट्टी में काम करना पहली मर्तबा नहीं है पहले भी इस तरह के कार्य होली के अवकाश के दिनो में काम करते हुए देखा जिस की प्रशंसा स्वयं मुख्यमंत्री जी ने ट्विटर के माध्यम से की भी की इसका नतीजा पिछले दिनों स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छ विद्यालय के रूप में जिला स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किया साथ ही इस स्कूल को ISO प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो चुका है इसका नतीजा पिछले दिनों कन्या माध्यमिक विद्यालय छकतला कोअपग्रेड कर हाई स्कूल का दर्जा प्राप्त वॉइस का पूरा श्रेय गांव के समिति के सभी सदस्यों शिक्षकों एवं टीम सोण्डवा को भी जाता है। यह स्कूल पिछले दो सालों से स्वच्छता सर्वेक्षण मे फाइल स्टार रैंकिंग प्राप्त किए हुए है।
![]() |
कन्या शाला शिक्षक व जनभागीदारी के सदस्य अपनी सेवाएं देते हुए।
|
![]() |