आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर।ब्यूरो
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शीर्ष नेतृत्त्व
प्रदेशाध्यक्ष हाजी सनव्वर पटेल व ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन मंसुरी (पाकीज़ा) के
निर्देशानुसार मण्डल जोबट की बैठक रखी गईA जिसमे मुख्यातिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश
अग्रवाल जी विशेष अतिथि के रूप में देवेंद्र श्रीवास्तव जी एवं अध्यक्षता
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन मंसूरी (पाकीजा) जी द्वारा की गईAमाननीय अग्रवाल जी ने प्रदेश में चल रही जन
कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया और संगठन को मजबूती प्रदान करने की सल्लाह दीA अग्रवाल
जी ने *संगठन को
और भी मजबूत करने व अधिक कार्यकर्ताओ को जोड़ने की बात भी कहीA *बैठक में मण्डल जोबट के सभी
पदाधिकारियो को न्युक्ति पत्र अतिथियो द्वारा दिए गए देवेन्द्र श्रीवास्तव जी द्वारा भी जोबट मण्डल के
अल्पसंख्यको को विधायक माधौसिंह डावर जी द्वारा दीए गए लाभ से अवगत करवाकर और अधिक से अधिक लाभ लेने को भी कहा बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन मंसुरी (पाकीज़ा) ने कहा की भाजपा केंद्र सरकार के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान जी द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यको के जन-हित की सारी योजनाओ का लाभ देश व
प्रदेश के अल्पसंख्यको को मिल रहा है दोनों सरकारे बगैर भेदभाव से अति-उत्तम कार्य
कर रही हैA ज़िले के पदाधिकारीयो की
उपस्थिति में जोबट मंडल की कार्यकारिणी का गठन कर उन्हें वही न्युक्ति पत्र भी दिए
गए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
मंडल जोबट का गठन भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल जी जिला संगठन मंत्री कमल नयन
इंगले जी विधायकद्वय नागर सिंह चौहान जी माधौसिंह डावर की सहमति से तथा भाजपा
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी सनवर पटेल जी की अनुशांशा पर मोर्चा के
जिलाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन मंसूरी (पाकीजा) जी द्वारा न्युक्ति दी गई!!
*ईन्हें बनाया गया पदाधिकारी
*मण्डल-अध्यक्ष मोहम्मद जैनुद्दीन टेलर्स जोबट
मण्डल-उपाध्यक्ष अमजद खत्री,हातीम बोहरा जी हाजी मम्मू खत्री जी अशफाक मकरानी *मण्डल-महामंत्री* फरीद खान हारून लोहार *मण्डल-मंत्री हुसैन ईकबाल हकीम दाऊदी,याकूब जी खत्री वसीम राज मकरानी जी,अनवर शैख सरफराज पठान *कोषाध्यक्ष शाहनवाज
सैयद *कार्यालय मंत्री बुरहान जी
प्लाय वाला *सह-कार्यालयमंत्री
अमन खान *मीडिया-प्रभारी फिरोज शैख, *सह-मीडिया प्रभारी ईमरान रंगरेज *सोशियल मीडिया प्रभारी वसीम मकरानी *सह सोशियल मीडिया प्रभारी फ़िरोज़ शेख मण्डल सदस्य
मम्मू जी रंगरेज को बनाया गयाA कार्यक्रम में उपस्तिथ होकर इन्होंने सभी नव
नियक्त पदाधिकारियो को बधाईया दी जिसमे पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा रशिदा शेख जी
मुबारिक खत्री जी वरिष्ठ नेता ज़हूर अली
मकरानी जी ज़िला-महामन्त्री शब्बीर अली
युनुष लुहार ज़िला-उपाध्यक्ष अरशद आशु जी सलीम कुरैशी जी आशिकुद्दीन मकरानी आम्बुआ
से हमीद खान फैज़ान सहित अनेको कार्यकर्तागण उपस्तिथ हुए आभार मोहमद
जैनुद्दीन ने माना व उक्त जानकारी मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी बिलाल खत्री खट्टालि
द्वारा दी गईA